क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MeeToo में घिरे एक्टर विजय बाबू बोले- मेरे ऊपर आरोप झूठे, रेप था या सहमति से संबंध, हर सवाल का जवाब है

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। मलयाली फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू पर यौन शोषण का आरोप है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं। लेकिन फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। फेसबुक लाइव के जरिए विजय बाबू ने कहा कि मैं बिल्कुल भी डरा नहीं हूं क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं खुद इस मामले में पीड़िता हूं, मेरे ऊपर जिस महिला ने आरोप लगाए हैं उसे मैं 2018 से जानता हूं। मैं ये नहीं बता सकता हूं कि इसके बाद क्या हुआ, यह मैं कोर्ट में कहूंगा। मेरे पास हर सवाल का जवाब है, चाहे वह रेप का सवाल हो या फिर आपसी सहमति से संबंध का। मैं इस मामले में काउंटर केस दर्ज कराऊंगा. यही नहीं मैं मानहानि का भी केस दर्ज कराऊंगा।

इसे भी पढ़ें- 'मेरी ब्रा...' बयान के बाद अब श्वेता तिवारी ने हेटर्स को कहा-'तेरे बाप का क्या जाता है', जानिए क्यों?इसे भी पढ़ें- 'मेरी ब्रा...' बयान के बाद अब श्वेता तिवारी ने हेटर्स को कहा-'तेरे बाप का क्या जाता है', जानिए क्यों?

पीड़िता का नाम बताया

पीड़िता का नाम बताया

विजय बाबू ने कहा कि वह मी टू मामले में नया अध्याय लिख रहे हैं, उन्होंने अपने फेसबुक लाइव सेशन में कई बार अभिनेत्री का नाम लिया, जिसने उनपर आरोप लगाए हैं। विजय बाबू ने यह फेसबुक लाइव बुधवार कीरात में किया था। पीड़िता का नाम उन्होंने फेसबुक लाइव में बता दिया जोकि कानूनन अपराध है और इसके लिए उन्हें सजा हो सकती है। हालांकि विजय बाबू ने कहा कि वह इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं।

मैंने कुछ गलत नहीं किया

मैंने कुछ गलत नहीं किया

विजय बाबू ने कहा कि वह लोगों के बीच स्क्रीनशॉट साझा करने के लिए तैयार हैं, जोकि हमारे बीच हुई बातचीत को लोगों के सामने साबित करेगी, वह मलयाली फिल्म के लिए किन लोगों के संपर्क में थे, जिसे वह खुद प्रोड्यूस कर रहे थे। एक्टर ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, मैं इस मामले में पीड़ित हूं, इस देश का तथाकथित कानून उसकी रक्षा कर रहा है, वह आराम से जीवन गुजार रही है जबकि मैं मुश्किलों में घिरा हूं।

केस दर्ज कराएंगे

केस दर्ज कराएंगे

विजय बाबू ने कहा कि वह इस पूर मामले में मानहानि का केस दर्ज करेंगे और काउंटर केस भी अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज करेंगे। यह मामला छोटा नहीं होगा। मैं उसे आसानी से नहीं जाने दूंगा। मैं सभी सबूत साझा कर सकता हूं, मेरे पास सारे सबूत हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि मैं उस अभिनेत्री के परिवार को बर्बाद नहीं करना चाहता हूं। मैं सिर्फ अपनी पत्नी, मां, बहन और दोस्तों के प्रति जवाबदेय हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि यह सिर्फ एक छोटी सी खबर से खत्म हो, विजय बाबू निर्दोष, पाए गए।

400 मैसेज के स्क्रीनशॉट

400 मैसेज के स्क्रीनशॉट


विजय बाबू ने कहा कि मैं अभिनेत्री को 2018 से जानता था, वो मेरे पास रोल के लिए ऑडिशन देने आई थी। ये तमाम कास्टिंग काउच की बातें उससे मैं मुश्किल में हूं वो नहीं। उसने मुझे मैसेज भेजने शुरू किए कहा कि मैं अवसाद में हूं। दिसंबर से मार्च तक मेरे पास सभी 400 मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं। उसने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए, फिर रेप का आपसी सहमति से संबंध, हर सवाल का जवाब है मेरे पास। बता दें कि 2017 में प्रोड्यूसर सैंड्रा थॉमस ने विजय बाबू के खिलाफ शोषण का केस दर्ज कराया था।

फिल्मी करियर

फिल्मी करियर

बता दें कि विजय बाबू ने अपनी पहली फिल्म 2013 में Zachariayude Garbhinikal प्रोड्यूस की थी। उन्होंने यह फिल्म फ्राइडे फिल्म हाउस के बैनर तले रिलीज की थी। इसके बाद उन्होने फिलिप्स, मंकी पेन, आदु ओरू भीगरा जीवी आनू, आदू 2, मुधुगांव, जैसी फिल्म प्रोड्यूस की। सुफियुम सुजातयुम उनकी पहली ओटीटी फिल्म थी। इसके अलावा वह कई फिल्मों जैसे मिस्टर फ्रॉड, डबल बैरल, हनी बी में काम कर चुके हैं।

Comments
English summary
Malyali actor Vijay Babu facing assault charges rejects allegations on facebook live.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X