क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेस्बियन बेस्‍ड फिल्‍म 'खतरा' को रिलीज से पहले लगा बड़ा झटका, निर्देशक राम गोपाल वर्मा का फूटा गुस्‍सा

लेस्बियन बेस्‍ड फिल्‍म 'खतरा' को रिलीज से पहले लगा बड़ा झटका

Google Oneindia News

मुंबई, 06 अप्रैल: बोल्‍ड विषयों पर फिल्‍म बनाने और अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने वाले फिल्‍म डॉयरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म के कारण खूब चर्चा में हैं। रामू के निर्देशन में बनी 'खतरा डेंजरस' फिल्‍म शुक्रवार यानी 8 अप्रैल को सिनेमाहाल में रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्‍म के रिलीज से पहले ही रामगोपाल वर्मा को बड़ा झटका लगा है। जिसको लेकर उन्‍होंने ट्वीटर पर एक पोस्‍ट लिखकर अपनी भड़ास निकाली है।

रिलीज के दो दिन पहले फिल्‍म खतरा को लगा ये झटका

रिलीज के दो दिन पहले फिल्‍म खतरा को लगा ये झटका

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी 'खतरा डेंजरस' फिल्‍म लेस्बियन क्राइम एक्‍शन ड्रामा बेस्‍ट है। फिल्‍म रिलीज के दो दिन पहले रामू की इस फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग करने से सिनेमाघरों ने मना कर दिया है। जिसके बाद रामगोपाल वर्मा ने ट्टीट कर अपना गुस्‍सा निकाला है।

क्‍या अनन्या पांडे-ईशान खट्टर 3 साल के रिश्ते के बाद ब्रेकअप हो गया! जानें सच्‍चाईक्‍या अनन्या पांडे-ईशान खट्टर 3 साल के रिश्ते के बाद ब्रेकअप हो गया! जानें सच्‍चाई

राम गोपाल का फूटा, ट्टीट कर निकाली भड़ास

राम गोपाल का फूटा, ट्टीट कर निकाली भड़ास

राम गोपाल वर्मा ने लिखा पीवीआर सिनेमा (PVRcinemas) और आईनाक्‍स सिनेमा (INOXCINEMAS)ने मेरी फिल्म खतरा को प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया क्योंकि फिल्म की थीम लेस्बियन (LESBIAN) है। यह तब हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 377 को निरस्त किया जा चुकी है और फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा पास किया जा चुका है। इससे साफ दिखता है कि ये #LGBT समुदाय के खिलाफ हैं।

लोगों को उनके खिलाफ खड़े होने की रिकवेस्‍ट की

लोगों को उनके खिलाफ खड़े होने की रिकवेस्‍ट की

वहीं रामगोपाल ने अपने दूसरे ट्टीट में लिखा मैं न केवल #LGBT समुदाय बल्कि सभी से @_PVRcinemas और @INOXCINEMAS के मैनेजमेंट के खिलाफ खड़े होने का अनुरोध करता हूं। उनका ये ANTI #LGBT स्टैंड यह मानवाधिकारों का अपमान है।

बेहद बोल्‍ड सीन्‍स से भरी हुई है रामू की ये फिल्‍म

बेहद बोल्‍ड सीन्‍स से भरी हुई है रामू की ये फिल्‍म

सेंसर बोर्ड ने खतरा फिल्‍म को ए(एडल्ट) सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। राम गोपाल वर्मा ने लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म जो बनाई है वो इस विषय पर देश की पहली फिल्म है। इस फिल्‍म में लेस्बियन के बीच के प्‍यार और रोमांटिक बेहद बोल्‍ड साीन्‍स जमकर दिखाया गया है इसलिए ए सर्टीफिकेट के साथ इसे सेंशर बोर्ड ने पास किया है। इस फिल्‍म में साउथ फिल्मों की फेमस एक्‍ट्रेस अप्सरा रानी और नैना गांगुली प्रमुख किरदार निभाया है। ये फिल्‍म रिलीज से पहले ही विवादित मानी जा रही है शायद यही कारण है कि सिनेमाघरों ने इसकी स्‍क्रीनिंग से इंकार कर दिया है।

Comments
English summary
Lesbian based film 'Khatra' got a big setback before its release, director Ram Gopal Varma got angry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X