क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेलर के बेटे सिकंदरलाल कपूर कैसे बने 'शक्ति कपूर'? जानिए पर्दे के हिट खलनायक की ये रोचक कहानी

Google Oneindia News

बेंगलुरु, 14 जून। मशहूर एक्टर शक्ति कपूर इन दिनों सुर्खियों में हैं, वजह इस बार प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल है। दरअसल एक दिन पहले उनके बेटे सिद्धांत कपूर ड्रग्स का सेवन करने के जुर्म में अरेस्ट हुए थे, फिलहाल उन्हें आज बेल मिल गई है लेकिन जिस वक्त से खबर आई कि सिद्धांत कपूर पुलिस के चंगुल में हैं, तब से ही शक्ति कपूर को लोग ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि सिद्धांत कपूर बतौर हीरो भले ही कामयाब ना रहे हों लेकिन उनके पिता शक्ति कपूर की गिनती हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर में होती है।

शक्ति कपूर का असली नाम है सुनील सिकंदर कपूर

शक्ति कपूर का असली नाम है सुनील सिकंदर कपूर

शक्ति कपूर ने पर्दे पर खलनायक और कॉमेडियन बनकर जबरदस्त नाम कमाया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूपहले पर्दे के इस नामचीन कलाकार का असली नाम क्या है? तो चलिए आपको बताते हैं शक्ति कपूर की लाइफ का ये रोचक किस्सा। दरअसल शक्ति कपूर का असली नाम है सुनील सिकंदर कपूर, जिनके पिता सिकंदर लाल कपूर दिल्ली में टेलर हुआ करते थे।

वायरल तस्वीरों में बदला ममता कुलकर्णी का रंग-रूप, कभी कहलाती थीं 'सेक्स बम', लोग हैरानवायरल तस्वीरों में बदला ममता कुलकर्णी का रंग-रूप, कभी कहलाती थीं 'सेक्स बम', लोग हैरान

 पिता चाहते थे कि बेटा भी दर्जी बने

पिता चाहते थे कि बेटा भी दर्जी बने

उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा भी दर्जी बने लेकिन सुनील सिकंदर ने तो मायानगरी के रूपहले पर्दे का सपना देखा था और इसलिए तमाम विरोध के बावजूद उन्होंने एक्टिंग कोर्स ज्वाइन कर लिया और उनकी जिद उन्हें फिल्मों तक ले आई।

शक्ति पर मशहूर एक्टर सुनील दत्त की नजर पड़ी

बिना किसी गॉडफॉदर के उन्हें यहां पर काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा लेकिन अपनी जिद के पक्के शक्ति कपूर ने हार नहीं मानी और एक दिन उन पर मशहूर एक्टर सुनील दत्त की नजर पड़ी, जो कि उस वक्त अपने बेटे संजय दत्त को लॉन्च करने के लिए फिल्म 'रॉकी' बना रहे थे।

सुनील दत्त ने दिया शक्ति कपूर नाम

सुनील दत्त ने दिया शक्ति कपूर नाम

उन्हें फिल्म के खलनायक के लिए एक नए विलेन की तलाश थी, जो कि शक्ति कपूर पर खत्म हुई। सुनील दत्त को उनका काम तो पसंद आया लेकिन नाम नहीं क्योंकि ये नाम खलनायक वाले व्यक्ति पर शूट नहीं कर रहा था और इसीलिए उन्होंने सुनील सिकंदर कपूर को शक्ति कपूर नाम दे दिया, जिसने फिल्म में ऐसा जौहर दिखाया कि लोग उनके कायल हो गए। उसके बाद शक्ति कपूर ने पलट कर नहीं देखा और एक से एक हिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका अदा की, जिसमें कुर्बानी, हीरो और हिम्मतवाला जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

कॉमेडी में भी किया कमाल

कॉमेडी में भी किया कमाल

लेकिन एक वक्त आया जब उन्हें लगा कि अब खलनायक के रोल में कुछ नयापन नहीं बचा है तो उन्होंने कॉमेडी की तरफ रूख किया और ऐसा कमाल किया कि वो हर किसी के प्यारे नंदू (फिल्म 'राजाबाबू' में शक्ति कपूर का नाम) बन गए

गोविंदा के साथ किया कमाल का काम

उन्होंने 'अंदाज अपना-अपना' और 'राजाबाबू' में ऐसे कॉमिक रोल किए, जिसे लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। उनके निभाए रोल आज भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने फिल्म एक्टर गोविंदा के साथ करीब दर्जन भर फिल्मों में कॉमेडी की है, जो आज भी लाजवाब है।

Comments
English summary
Know how Taylor's son Sikanderlal Kapoor became Shakti Kapoor. Read Interesting Facts about the famous villain of the screen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X