क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मामा गोविंदा मेरी बहन की फीस देते थे और मुझे खर्च के लिए देते थे 2 हजार रुपये, कृष्‍णा अभिषेक ने किया खुलासा

मामा गोविंदा मेरी बहन फीस देते थे और मुझे खर्च के लिए देते थे 2 हजार रुपये, कृष्‍णा अभिषेक ने किया खुलासा

Google Oneindia News

मुंबई, 24 अगस्‍त: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से लंबे समय से उनके मामा गोविंदा नाराज चल रहे हैं। अपने झगड़े को खत्म करने के लिए कृष्णा और गोविंदा के बीच सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बावजूद 2016 से बात नहीं हो रही है। वहीं कृष्‍णा अभिषेक और आरती जो गोविंदा की बहन पद्मा के बच्‍चे हैं उन्‍होंने खुलासा किया कि उनके मामा गोविंदा ने कैसे उन्‍हें कठिन समय में उनकी मदद की थी।

कृष्‍णा अभिषेक और आरती दोनों ने लखनऊ में की है पढ़ाई

कृष्‍णा अभिषेक और आरती दोनों ने लखनऊ में की है पढ़ाई

कृष्‍णा अभिषेक और आरती दोनों लखनऊ में बड़े हुए जब गोविंदा पहले से ही हिंदी फिल्मों के बड़े स्टार थे। यह बहुत बाद में था कि कृष्णा एक अभिनेता बनने के लिए मुंबई आए और कुछ साल बाद आरती भी मुंबई चली आईं।

मारी मां की मृत्यु हो गई थी इसलिए...

मारी मां की मृत्यु हो गई थी इसलिए...

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्‍यू में भाई-बहनों ने बड़े होने के उस समय को याद किया जब वे आर्थिक रूप से तंग थे। आरती सिंह ने कहा

हमारी मां की मृत्यु हो गई थी इसलिए डैडी ही थे जिन्होंने हमें पाला। उनके पास काम करने का भी समय नहीं था। हमारा जुहू में एक घर था, एक बड़ा फ्लैट जिसे बेचा जाना था और हम डीएन नगर में एक कमरे के सेट में शिफ्ट हो गए और डैडी ने उस पैसे का इस्तेमाल घर चलाने के लिए किया।

'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली' के रोल में दिखेगी रश्मिका मंदाका, फैंस बोले- इस किरदार को मजबूत और प्रभावशाली बनाए'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली' के रोल में दिखेगी रश्मिका मंदाका, फैंस बोले- इस किरदार को मजबूत और प्रभावशाली बनाए

मामा गोविंदा मुझे 2000 रुपये प्रति माह देते थे

मामा गोविंदा मुझे 2000 रुपये प्रति माह देते थे

कृष्णा ने कहा कि उस समय मेरे मामा गोविंदा मुझे 2000 रुपये प्रति माह देते थे। मैं उस समय कॉलेज में था। मेरी बहन लखनऊ के स्कूल में थी और वह उसे पैसे भी देते थे। उन्होंने हमारा बहुत सपोर्ट किया।

ची ची मामा ने मेरे स्‍कूल की फीस तक भरी

ची ची मामा ने मेरे स्‍कूल की फीस तक भरी

आरती ने कहा कि उनके ची ची मामा (गोविंदा का निक नेम) ने "हमें बहुत सपोर्ट किया", उनकी स्कूल फीस और अन्य छोटे बड़े खर्चे उठाते थे। वहीं कृष्णा ने कहा कि हमें ये चकित करता था कि गोविंदा 'सुपरस्टार' होने के बावजूद उनके लिए समय कैसे निकाल पाए।

 हमारी जरूरतें पूरी करने के लिए करते थे पांच शिफ्ट में काम

हमारी जरूरतें पूरी करने के लिए करते थे पांच शिफ्ट में काम

वह पांच शिफ्ट में काम करते थे और फिर भी परिवार में सभी की समस्याओं का ध्यान रखते थे। आज मुझे इसका एहसास हुआ।

गोविंदा ने कृष्णा के लिए बोली थी ये बात

गोविंदा ने कृष्णा के लिए बोली थी ये बात

माफी मांगने के बावजूद गोविंदा ने माफ नहीं किया तो हाल ही में कृष्णा ने कहा था कि उनके तनावपूर्ण रिश्ते ने उन्हें पीड़ा दी वहीं गोविंदा ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में कहा तो प्यार को ऑफ-कैमरा भी दिखने दो। वह एक अच्छी तरह से लाया हुआ लड़का है, जो दिखाता है। लेकिन उसे यह जानने की जरूरत है कि लेखकों द्वारा उसका इस्तेमाल किया जा रहा है, और इस्तेमाल होने की एक सीमा है।

Comments
English summary
Govinda used to pay my sister fees and used to give me 2 thousand rupees for expenses, Krishna Abhishek disclosed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X