क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Doctor G Trailer: गाइनोकोलॉजिस्ट आयुष्मान खुराना बोले- जो चीज मेरे पास नहीं उसका इलाज कैसे करूं

फिल्म 'डॉक्टर जी' की कहानी एक एमबीबीएस स्टूडेंट के बारे में है जो गायनोकोलॉजी डिपार्टमेंट में इकलौता मेल स्टूडेंट है।

Google Oneindia News

मुंबई, 20 सितंबरः बॉलीवुड के वरसेटाइल एक्टरों में से एक आयुष्मान खुराना जल्द ही नई फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी। आयुष्मान खुराना की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अनेक' में देखा गया था जहां पर वह एक सीरियस रोल करते नजर आए थे। उसके बाद अब आयुष्मान कॉमेडी फिल्म में मजेदार डॉक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म 'डॉक्टर जी' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 'डॉक्टर जी' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 'डॉक्टर जी' की कहानी एक एमबीबीएस स्टूडेंट के बारे में है जो गायनोकोलॉजी डिपार्टमेंट में इकलौता मेल स्टूडेंट है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। ट्रेलर देखने के बाद से लोग आयुष्मान खुराना की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। लोग इस ट्रेलर पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

आयुष्मान खुराना के रोल ने लूटा सबका दिल

फिल्म के लीड हीरो आयुष्मान खुराना खुद अपनी मूवी का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो पढ़ना तो ऑर्थोपेडिक (हड्डियों का विशेषज्ञ) चाहता है लेकिन एमबीबीएस में उसे गायनोकोलॉजी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) वाला विभाग मिल जाता है। उसकी किस्मत उसे गायनोकोलॉजी ही पड़वाती है और वह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बन जाता है। अब मुश्किल ये होती है कि पेशेंट देखना हो या फिर क्लास लेना, हर जगह आयुष्मान के लिए बड़ी लड़कियों के बीच बड़ी ही अजीब स्थिति बन जाती है।

ट्रेलर सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड

फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि आयुष्मान खुराना ने फिर एक बार हंसी मजाक में बहुत गंभीर विषय को छूने की कोशिश की है। फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना की प्रोफेसर उन्हें समझाती हैं कि ये मेल फीमेल कुछ नहीं होता, डॉक्टर तो डॉक्टर होता है।

लोग कर रहे हैं आयुष्मान की तारीफ

फिल्म क ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है और लोग आयुष्मान के किरदार की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने फिर एक बार कॉमेडी के जरिए एक सीरियस विषय को लोगों के सामने पेश किया है। लोग आयुष्मान के इस कदम से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर रिलीज, 59 सेकंड में मचाया ऐसा धमालइसे भी पढ़ेंः सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर रिलीज, 59 सेकंड में मचाया ऐसा धमाल

14 अक्टूबर को होगी रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म 'डॉक्टर जी' आगामी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर अनुभूति कश्यप हैं।

Comments
English summary
doctor g trailer gynecologist ayushmann khurrana in such condition said how to treat what i do not have
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X