क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Azaan Row: अब अनुराधा पौडवाल ने किया सवाल-'मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान बैन तो यहां क्यों नहीं?'

Google Oneindia News

मुंबई, 6 अपैल। अपने मधुर आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर प्लेबक सिंगर अनुराधा पौडवाल भी अब अजान विवाद में कूद पड़ी हैं। बॉलीवुड की प्लेबक सिंगर और भक्ति गीतों को सुुर देने वाली अनुराधा ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा कि 'मैं इस्‍लाम के ख‍िलाफ नहीं लेकिन मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान बैन तो भारत में प्रतिबंध क्यों नहीं है?'

मिडिल ईस्टर्न देशों में भी लाउडस्पीकर पर अजान बैन है

मिडिल ईस्टर्न देशों में भी लाउडस्पीकर पर अजान बैन है

अपनी बात को बढ़ाते हुए अनुराधा ने कहा कि वो दुनिया की कई जगहों पर यात्रा कर चुकी हैं लेकिन जैसा यहां होता है, कहीं और नहीं होता है। दूसरे मुस्लिम देशों पर अजान लाउड स्पीकर पर नहीं होती है। मिडिल ईस्टर्न देशों में भी लाउडस्पीकर पर अजान बैन है तो फिर भारत में क्यों ऐसा होता है? यहां एक आदमी ऐसा करता है तो दूसरे को लगता है कि हम क्यों ना करें?

'जो कुछ भी हूं शाहरुख के कारण ही हूं', ऐसा क्यों बोले जॉन अब्राहम?'जो कुछ भी हूं शाहरुख के कारण ही हूं', ऐसा क्यों बोले जॉन अब्राहम?

'दूसरे लोगों ने कहा हम हनुमान चालीसा चलाएंगे'

'दूसरे लोगों ने कहा हम हनुमान चालीसा चलाएंगे'

अनुराधा ने कहा कि हमारे यहां लाउडस्पीकर पर अजान चलती है तो यहां दूसरे लोगों ने कहा हम हनुमान चालीसा चलाएंगे, जिस वजह से विवाद बढ़ जाता है और कुछ लोग इसे धार्मिक रूप देने लगते हैं,जिससे बवाल बढ़ जाता है।

हम संख्या में ज्यादा हैं लेकिन हम एक साथ कम

हम संख्या में ज्यादा हैं लेकिन हम एक साथ कम

उन्होंने कहा कि 'दूसरे देशों में जितने भी कल्चर हैं वो काफी मजबूत हैं और वहां लोग भले ही कम हों लेकिन वो साथ होते हैं, जबकि हम संख्या में ज्यादा हैं लेकिन हम एक साथ कम ही हैं। हमारे पास चार वेद, 18 पुराण और 4 मठ हैं इन सबके बारे में सबको पता होना चाहिए। आज की जनरेशन को आदि शंकराचार्य के बारे में और उनके सिद्धांतों के बारे में जरूर जानना चाहिए जिससे आगे चलकर वो उलझे नहीं।'

'Kaun Pravin Tambe': कौन है 41 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांबे? रूला देगी सच्ची कहानी'Kaun Pravin Tambe': कौन है 41 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांबे? रूला देगी सच्ची कहानी

अनुराधा पौडवाल ने पहली बार दिया बयान

अनुराधा पौडवाल ने पहली बार दिया बयान

गौरतलब है आमतौर पर मीडिया से दूर रहने वाली अनुराधा पौडवाल ने पहली बार इस तरह से किसी मु्द्दे पर बात कही है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने भी लाउडस्पीकर से होने वाली अजान पर बैन लगाने की बात कही थी, जिस पर काफी बवाल मचा था। कुछ कट्टरपंथियों ने सोनू निगम का सिर मुंडवाने और सिर कटवाने तक की बात कह दी थी।

English summary
Now, Singer Anuradha Paudwal Speaks Up On Loudspeaker And Azaan Issue, she asked- 'Loudspeaker banned in Muslim countries, why not in India?'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X