क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'करण जौहर को गलत समझा जाता है, लेकिन वो.....', ट्रोलिंग पर बोले अनुराग कश्यप

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'दोबारा' सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर अनुराग और उनकी टीम ने काफी ज्यादा मेहनत की है, साथ ही पिछले कई दिनों से वो इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे। इस थ्रीलर फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आईं। वहीं हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म और बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात की।

'...मैंने उन्हें अपने जैसा पाया'

'...मैंने उन्हें अपने जैसा पाया'

पिंकविला से बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि करण जौहर को मिसअंडरस्टूड पर्सन समझा जाता है। इस वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होते रहते हैं। मैंने उन्हें बहुत जज किया है। जब मैं उनसे मिला, तो मैंने उन्हें अपने जैसा पाया लेकिन सिक्के के दूसरे पहलू की तरह। वो अपने फिल्म निर्माताओं, लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं।

'अपने आलोचक को दी नौकरी'

'अपने आलोचक को दी नौकरी'

अनुराग ने आगे कहा कि करण को भले ही गलत समझा जाता हो, लेकिन वो अपने फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स को काफी फ्रीडम देते हैं। उनके बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो अपनी आलोचना खुद करते हैं। वहीं धर्मा प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड सोमेश मिश्रा करण के क्रिटिक थे, लेकिन आखिर में क्या हुआ, उन्होंने उन्हें ही अपनी कंपनी में रख लिया। इससे आप उनकी पर्सनैलिटी के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। ये एक दूरदर्शी और साहसी इंसान की निशानी है।

कश्मीर फाइल्स पर कही थी ये बात

कश्मीर फाइल्स पर कही थी ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग ने 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर में भेजने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म की कैटेगरी में टॉप 5 में अपनी जगह बना सकती है और वो अवॉर्ड जीत भी सकती है। मुझे लगता है कि ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से द कश्मीर फाइल्स को नहीं भेजना चाहिए। हालांकि बाद में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उस पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि शातिर और नरसंहार को ना मानने वाले बॉलीवुड लॉबी ने 'द कश्मीर फाइल्स' के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है। ये सब 'दोबारा' के मेकर के नेतृत्व में हो रहा।

Comments
English summary
Anurag Kashyap on trolling and Karan Johar misunderstood person
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X