
Project K: दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, इस समय होगी रिलीज
Project K: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, साउथ एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर फैंस पलकें बिछाए बैठे हैं। फैंस को एक्टर्स की इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर बीते दिनों में अलग-अलग अपडेट्स सामने आए हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। खबर है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट के पीछे कई सारे कारण हैं। इन्हीं में से एक प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को पर्दे पर पहली बार देखना भी है। इसके साथ ही सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी दर्शक पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

'ई 24' की खबर के मुताबिक 'प्रोजेक्ट K' साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। इसी साल सलमान खान की फिल्म भी रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्मों के बीच में क्लैश ना हो, इसलिए तारीख में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की प्रोजेक्ट के का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर ये अपडेट सामने आया है।
फिल्म में बड़े सितारे काम कर रहे हैं। इसके अलावा पहली बार प्रभास और दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। दोनों की जोड़ी को साथ में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जारी है और इस साल के आखिरी या फिर अगले साल यानी 2023 की शुरुआत तक पूरी हो सकती है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में दर्शक फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।