क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड में भेदभाव पर बिफरी विद्या बालन, बोलीं-मिशन मंगल सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म नहीं थी

Google Oneindia News

मुंबई, 09 अगस्त: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस विद्या बालन के शानदार अभिनय का हर कोई कायल है। विद्या बालन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। विद्या बालन ने कहा कि, वह इस बात से निराश हैं कि इंडस्ट्री में महिला केंद्रित फिल्में नहीं बनती हैं और जो फिल्में बनती हैं, उनमें एक्ट्रेस को क्रेडिट नहीं दिया जाता है।

'फिल्म की कहानी सिर्फ अक्षय कुमार द्वारा नहीं बताई गई थी'

'फिल्म की कहानी सिर्फ अक्षय कुमार द्वारा नहीं बताई गई थी'

फिल्म कंपेनियन द्वारा आयोजित अड्डा 2022 हे वुमनिया ! कार्यक्रम में बोलेत हुए विद्या बालन ने अपनी फिल्म मिशन मंगल का उदाहरण देते हुए कहा कि,इस फिल्म की सफलता का श्रेय किस तरह अक्षय कुमार को दिया गया। विद्या ने कहा कि इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया, लेकिन इसे अक्षय कुमार की फिल्म के रूप में देखा गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि फिल्म में बाकी फीमेल किरदारों को लीडिंग लेडीज के रूप में नहीं देखा गया। सच्चाई यह है कि फिल्म की कहानी सिर्फ अक्षय कुमार द्वारा नहीं बताई गई। यह सिर्फ अक्षय की फिल्म नहीं थी।

'सोकॉल्ड हीरोज की फिल्मों हो रही हैं फ्लॉप'

'सोकॉल्ड हीरोज की फिल्मों हो रही हैं फ्लॉप'

विद्या ने कहा कि, कोविड-19 महामारी लोगों के लिए यह कहने का एक आसान बहाना बन गई है कि महिला प्रधान फिल्में सिनेमाघरों में काम नहीं करेंगी। लेकिन, हमारी इंडस्ट्री जिस तरह के उतार-चढ़ाव से गुजर रही है, कई फिल्में खराब प्रदर्शन कर रही हैं और वह फिल्में सोकॉल्ड हीरोज की हैं। लोगों को इस बात का अहसास नहीं कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कोई मेल लीड रोल में नहीं है। यह आलिया भट्ट की फिल्म है और इसने मेल हीरो वाली तमाम फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया। मगर, कोई इतना लॉजिक नहीं लगाता, यह बहुत निराशाजनक है।

'क्या तुमने फिल्म में मुझे और बाकी चार फीमेल एक्टर्स को नहीं देखा?'

'क्या तुमने फिल्म में मुझे और बाकी चार फीमेल एक्टर्स को नहीं देखा?'

विद्या बालन ने कहा कि 'कोई मुझसे मेरी पिछली हिट फिल्म के बार में बातें कर रहा था। लेकिन, उसने फिल्म 'मिशन मंगल' को मेंशन नहीं किया। उसने कहा, 'वो तो अक्षय कुमार...' मैंने कहा, 'क्या तुमने फिल्म में मुझे और बाकी चार फीमेल एक्टर्स को नहीं देखा?' बता दें कि 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी भी नजर आए।

विद्या ने 2006 में डेब्यू किया था

विद्या ने 2006 में डेब्यू किया था

विद्या ने 2006 में परिणीता के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले लोकप्रिय कॉमेडी शो हम पांच के साथ अभिनय की शुरुआत की। पिछले कुछ वर्षों में, एक्ट्रेस ने कहानी, द डर्टी पिक्चर, शकुंतला जैसी कई सफल महिलाओं के नेतृत्व वाली फिल्मों में काम किया है। उन्होंने परिणीता, भूल भुलैया और हल्ला बोल जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई शेरनी और नटखट को काफी सराहना मिली थी।

Comments
English summary
actress Vidya Balan talks about discrimination Mission Mangal Akshay Kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X