दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Flashback 2022: भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने नहीं लिया सबक, इन हादसों ने ले ली श्रमवीरों की जान

भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हादसे होते रहे हैं। साल 2022 भी इसी तरह की कुछ बड़े हादसों के लिए याद किया जाएगा। जिसके चलते प्रबंधन ने कई अधिकारियों को निलंबित भी किया।

Google Oneindia News
BSP flash back

छत्तीसगढ़ में स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ध्वजवाहक इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र लगभग 65 साल पुराना हो चुका है। यहां होने वाले हादसों को लेकर पूरे देश में चर्चा होती है। प्रबंधन द्वारा हादसे के बाद जांच कराए जाते हैं। इन जांच रिपोर्ट में अब तक कोई कार्रवाई या सुधार नहीं हो सके। जर्जर स्ट्रक्चर के बीच कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं। साल 2022 में भी सयंत्र के भीतर हुए हादसों ने प्रबंधन के मरम्मत और सूरक्षा के झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी।

3 जनवरी 2022: कन्वेयर बेल्ट में लगी थी आग, कर्मचारी झुलसे

3 जनवरी 2022: कन्वेयर बेल्ट में लगी थी आग, कर्मचारी झुलसे

भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-3 में साल की शुरुआत होते ही बड़ा हादसा हुआ था। प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई। दरअसल गैलरी को शट डाउन पर लेकर मरम्मत कार्य किया जा रहा था। घटना में करीब सौ मीटर कन्वेयर बेल्ट खाक हो गया। कर्मचारियों और दमकल विभाग ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान जीएम मेकेनिकल मेंटेनेंस प्रणय कुमार राय आग की चपेट में आने से 15 फीसद झुलस गए। उन्हें बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

8 मार्च 2022: SMS 3 में क्रेन ने ट्रक को मारी ठोकर

8 मार्च 2022: SMS 3 में क्रेन ने ट्रक को मारी ठोकर

भिलाई स्टील प्लांट में 8 मार्च 2022 को एक बड़ी घटना हुई जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। घायलों में 3 महिलाएं भी शामिल थीं। दरअसल यह हादसा क्रेन को बैक करने के दौरान हुआ। कार्बन ब्रिक्स से भरा ट्रक स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में ही पहुंचा था, जिसे ट्रक को ओवर हेड क्रेन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे लटक गया था। क्रेन की ठोकर से HSLT ठेका मजदूर खुर्सीपार निवासी केवल कुमार की 15 मीटर ऊंचाई से नीचे गिरने से मौत हो गई। गाड़ी में सवार तीन महिलाओं और ड्राइवर को भी चोटें आई थी।

13 अक्टूबर 2022: ब्लास्ट फर्नेस 8 में वॉल फटा, उत्पादन हुआ ठप

13 अक्टूबर 2022: ब्लास्ट फर्नेस 8 में वॉल फटा, उत्पादन हुआ ठप

भिलाई इस्पात संयंत्र में 13 अक्टूबर 2022 को भीषण आगजनी की घटना हुई। लगभग शाम 5 बजे संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस 8 में वॉल क्रमांक 3 के फटने से आग लग गई। आग लग गई, आग पर काबू पाने भिलाई इस्पात संयंत्र का फायर ब्रिगेड अमला पहुंचा। इस घटना से ब्लास्ट फर्नेस में उत्पादन ठप हो गया। वॉल फटने की वजह से फर्नेस बंद होने से फर्नेस गैस की आपूर्ति प्रभावित हो गई है जिसकी वजह से वायर रॉड मिल और रेल मिल दोनों में काम बंद कर दिया गया। ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल का उत्पादन क्षमता 8000 टन है। यह संयंत्र का सबसे अत्याधुनिक और बड़ा फर्नेस है।

जून 2022: 4 बड़े हादसों में 2 की मौत, 20 घायल

जून 2022: 4 बड़े हादसों में 2 की मौत, 20 घायल

भिलाई स्टील प्लांट में जून माह हादसों का माह रहा। एक जून बुधवार को ब्लास्ट फर्नेस 7 में SG प्लांट में वेल्डिंग के दौरान लगी आग की चपेट में 90 फीसदी झुलसे पुरैना निवासी राहुल उपाध्याय की मौत हो गई, एक श्रमिक का इलाज जारी था। इसके बाद महीने 3 जून को SMS-2 के कन्वर्टर 3 में मेटल पोरिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। जिसमें बीएसपी कर्मचारी सहित 3 ठेका कर्मचारी झुलस गए।

लैडल छलकने से 7 कर्मचारी झुलसे

लैडल छलकने से 7 कर्मचारी झुलसे

इसी माह 4 जून शनिवार को हॉट मेटल लेकर जा रही कास्टिंग क्रेन का मेन रोप टूट गया और 120 टन वजनी लैडल नीचे रखे लेडल कार से टकरा गया। जिसमें से गर्म लावा छलका, जिसमें 7 कर्मी झुलस गए। केबल जलकर खाक हो गया। वहीं स्टील मेल्टिंग शॉप -2 के कन्वर्टर क्रमांक-01 में लांस ड्राइव रिड्यूसर का चैन स्लिप हो गया। चैन स्लिप होने के बाद वहां काम कर रहे ठेका श्रमिक अर्जुन साहू के सिर पर गिर गया। इससे अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। मेन मेडिकल पोस्ट ले जाते वक्त अर्जुन की मौत हो गई।

2 अधिकारी किये गए थे निलम्बित

2 अधिकारी किये गए थे निलम्बित

इन हादसों के प्रबंधन पर युनियनों का दबाव बढ़ रहा था। इसके चलते बीते 1 जून को हुए हादसे के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। ब्लास्ट फर्नेस 7 के हादसे के बाद अधिकारी GM ए राजकुमार और GM/DSO गौरव सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा SMS-2 के सीजीएम सुशील कुमार की जगह सुशांता कुमार घोषाल को SMS-2 का सीजीएम बनाया गया है।

30 अक्टूबर 2022: लापरवाही ने ले ली श्रमिक जान

30 अक्टूबर 2022: लापरवाही ने ले ली श्रमिक जान

भिलाई इस्पात संयंत्र में 30 अक्टूबर को सुरक्षा में बड़ी लापरवाही से एक ठेका श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में कार्य के लिए ठेका श्रमिक 40 फीट ऊंचाई पर चढ़ा था। काम खत्म कर वह सुबह करीब 5.30 बजे मेंटनेंस के बाद वह सीसीएस कास्टिंग क्रेन की पटरी के सहारे आगे जा रहा था। सामने से रही कास्टिंग क्रेन को देखकर श्रमिक अपने बचाव के लिए एक किनारे पिल्लर से चिपककर खड़ा हो गया, लेकिन क्रेन से बाहर निकला एक रॉड का हिस्सा उसके पेट को फाड़ते हुए निकल गया। संयंत्र प्रबंधन ने दुर्घटना में मृत ठेका श्रमिक के आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिया।

13-दिसम्बर-2022: कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आए श्रमिक की मौत

13-दिसम्बर-2022: कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आए श्रमिक की मौत

भिलाई स्टील प्लांट में साल के अंतिम माह में भी हादसे हुए जिसमें सिंटरिंग प्लांट-2 के कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी। बीएसपी के सिंटरिंग प्लांट-2 में कन्वेयर क्रमांक- एफएस 9 में कन्वेयर रोल रखते यह दुर्घटना हुई। बीएसपी प्रबंधन के अनुसार ठेका एजेंसी मेसर्स सीबी पटेल का हाई स्किल्ड वर्कर कान्हा चरण मेहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसे तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें,, Bhilai Steel Plant में सुरक्षा नियम तोड़ने पर पत्नी के सामने होना पड़ेगा शर्मिंदा, जुर्माना और सजा का प्रावधान

Comments
English summary
Flashback 2022: Bhilai Steel Plant management did not take lesson, these took the lives of laborers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X