दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

KFC की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ा भारी, अभनपुर सीएमओ से हुई 9 लाख की ठगी

छत्तीसगढ़ में अभनपुर नगर पंचायत के सीएमओ राजेश तिवारी को केएफसी की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन अप्लाई करना भारी पड़ गया ठगों ने तिवारी को लाइसेंस के नाम पर 9.30 लाख रुपये ठग लिए।

Google Oneindia News
KFC

छत्तीसगड़ के भिलाई में मशहूर विदेशी ब्रांड केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर अभनपुर नगर पंचायत के सीएमओ राजेश तिवारी को ठगों ने लाखों रुपये का चूना लगाया है। इस फ्रेंचाइजी के लिए सीएमओ ने केएफसी के वेबसाइट्स में दिए गए नम्बर का उपयोग कर कॉलर से बात की थी। अब इसकी शिकायत सुपेला थाना पुलिस से की गई है।

ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ा भारी
भिलाई के तालपुरी में रहने वाले अभनपुर नगर पंचायत सीएमओ राजेश तिवारी ने अपने बेटी के नाम से व्यवसाय शुरू करने के लिए केएफसी के ऑफिसियल वेबसाइट से नंबर निकाल कर ठगों से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें क्या पता था की कम्पनी के अधिकारी नहीं बल्कि ठग हैं। अपनी बेटी श्रृंखला तिवारी के नाम पर अधिकारी ने केएफसी की फ्रेंचाइजी लेने की योजना बनाई थी। इसके लिए 9 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान ठगों के बताए खाते में आरटीजीएस कर दिया।

 cyber fraud के इस नए तरीके को सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, 'मम्मी' को इस तरह किया जा रहा टारगेट cyber fraud के इस नए तरीके को सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, 'मम्मी' को इस तरह किया जा रहा टारगेट

30 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे अरोपी
दरअसल वेबसाइट में दिये गए नम्बर से संपर्क करने के बाद राजेश तिवारी को लाइसेंस फीस के नाम पर 9 लाख 30 हजार रुपये जमा कराया गया। जिसके बाद भी राजेश को लाइसेंस फीस 15 लाख 50 हजार और एग्रीमेंट फीस 15 लाख 25 हजार रुपये जमा करने कहा गया था। लेकिन राजेश ने मुंबई जाकर कम्पनी के ऑफिस में पैसे जमा करने की बात कही। ठगों ने 28 फरवरी 2023 तक के समय दिया। लेकिन इस बार उन्हें शक हुआ की वे ठगी के शिकार हो चुके हैं।

सीएमओ से हुई 9 लाख 30 हजार की ठागी
ठगों के बताए खाते में लाइसेंस के नाम पर 21 दिसम्बर को एनईएफटी के माध्यम से 1 लाख 55 हजार और इसके बाद एनओसी के लिए 7 लाख 75 हजार जमा किया। कुल 9 लाख 300 जमा करने के बाद भी उन्हें फ़्रेंचायजी नहीं मिली। लेकिन इसके बाद भी जब उन्हें फ्रेंचाइजी नहीं मिली तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने सुपेला पुलिस से की है। सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि अभनपुर के नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी के साथ केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

बिहार के किशन का निकला बैंक खाता
पीड़ित के अनुसार जब पैसे जमा किये गए खाते की जानकारी निकाली तो उ के होश ही उड़ गए, यह खाता केएफसी रेस्ट्रोरेंट मुंबई के नाम से नहीं बल्कि पटना बिहार के किशन कुमार के नाम से था। जबकि ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद से अभिषेक मित्तल और राहुल कपूर लगातार फोन से बात होती रही। लेकिन अब दोनों के नम्बर बन्द बता रहें हैं।

Comments
English summary
Durg online for KFC franchise, Abhanpur CMO cheated of 9 lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X