दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Durg Collector: गुटखा खाकर दीवारों पर गंदगी करने वाले सुधर जाएं, अब कोटपा के तहत होगी कार्रवाई

Google Oneindia News

दुर्ग, 26 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जैसे VIP जिले में स्वच्छ्ता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए स्वयं कलेक्टर फील्ड में उतरकर मॉनिटरिंग कर रहें हैं। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज पाटन ब्लाक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी भवनों में देखा कि दीवारें बहुत ही गन्दी अवस्था में हैं. जिसका प्रमुख कारण गुटखा, पान, है। इस दौरान उन्होने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और दीवारों पर गंदगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

durg collecter

पाटन के अस्पताल में मिली गंदगी
दरअसल कलेक्टर ने पाटन स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां जगह-जगह दीवारों पर गंदगी देख नाराज हुए, लेकिन उन्होंने वहां पर कुछ नहीं कहा, लेकिन टायलेट की गंदगी पर नाराजगी जाहिर की और सफाई पर विशेष मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखंड मुख्यालय में ब्लाक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली, समीक्षा बैठक ली, तो वहां दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अधिकारियों से कहा कि दीवारों पर गुटखा खाकर थुकने वालों को समझाएं नहींं माने तो उन पर COTPA Act के तहत कार्रवाई करें।

durg

अस्पताल में लगे सुविधा साइन बोर्ड को सराहा
पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एक प्रसूता महिला ने उन्हे बताया कि कल ही भर्ती हुई थी और यहां उन्हें अच्छा उपचार मिल रहा है। पाटन के अस्पताल में सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। महिला ने बताया कि पाटन के डाक्टरों का व्यवहार बहुत अच्छा है। कलेक्टर ने विशेष रूप से अस्पताल में लगे सुविधा साइन बोर्ड की प्रशंसा की। जिससे अस्पताल में सुविधाओं के बारे में लोगों को आसानी से जानकारी हो रही थी।
अंतरराष्ट्रीय खेलों के लायक बने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
समीक्षा बैठक में पाटन के निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों को आयोजित करने की क्षमता के दृष्टिकोण से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने कहा। संचालन के लिए विधिवत प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए। एसोसिएशन से संपर्क कर और इनसे विचार विमर्श कर स्तरीय कोच और मैनेजर्स के माध्यम से स्पोर्ट्स का कैलेंडर तैयार करने कहा। ताकि यहां बड़ी खेल स्पर्धाएं भी हो सके और इनका प्रशिक्षण भी हो सके। अफरा स्कूल को विशेष तरह से विकसित करने के लिए निर्देशित किया।

Durg: शराबियों को महिलाओं ने भेंट किया गुलाब, तो हुए शर्मिंदा, गांधीगिरी कर शराब दुकान हटाने किया प्रदर्शनDurg: शराबियों को महिलाओं ने भेंट किया गुलाब, तो हुए शर्मिंदा, गांधीगिरी कर शराब दुकान हटाने किया प्रदर्शन

स्पोर्ट्स प्रशिक्षण के लिए कोच की होगी नियुक्ति

कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि केवल स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने से खिलाड़ियों को लाभ नही होगा। बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए बेहतर कोच की नियुक्ति भी करनी होगी ताकि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिल सके। स्टेडियम के संचालन के लिए इस दृष्टि से स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करें। इस प्रोजेक्ट में कितनी लागत आएगी। इसका आंकलन करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, पाटन एसडीएम विपुल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यों में तेजी लाएं, समय पर कम्पलीट करें काम
कलेक्टर ने पाटन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कहा कि संस्कृतिकर्मियों के लिए आडिटोरियम, खेल प्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और प्रकृतिप्रेमियों के लिए सरोवर सौंदर्यीकरण जरूरी है। अभी आडिटोरियम का काम आधा हो गया है। इसे जल्द पूरा कर लें। नकटा सरोवर और हनुमान सरोवर का काम भी तेजी से चल रहा है। इसे जल्द पूरा कर लें। कुछ महीनों में जब ये सारे प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तो पाटन की सुंदरता अलग स्तर में ही दिखेगी।

मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है पाटन
दरअसल दुर्ग जिले का पाटन विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है। जहां करोडों रुपये के विकास कार्य कराए जा रहें हैं। इन विकास कार्यों में खेल, शिक्षा, सड़कें, स्वास्थ्य से सबंधित भवन और अन्य कार्य शामिल है। इन कार्यों में गति लाने कलेक्टर ने स्पॉट पर पहुंचकर कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सरकारी भवनों में स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।

Comments
English summary
Durg Collector: Improve those who spitting the walls by eating gutkha, now action will be taken under Cotpa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X