देवरिया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देवरिया से सपा उम्मीदवार रहे अजय प्रताप सिंह डकैती केस में फरार, पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

देवरिया से सपा उम्मीदवार रहे अजय प्रताप सिंह डकैती केस में फरार, पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

Google Oneindia News

देवरिया, 14 अप्रैल: खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है। यहां समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह समेत 08 लोगों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव के दौरान हुए बवाल के बाद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से सपा नेताओं में हड़कंप मच गया।

Deoria police announced reward on eight people including SP candidate Ajay Pratap Singh

देवरिया पुलिस ने सपा नेता अजय प्रताप सिंह के अलावा प्रकाश सिंह उर्फ नत्थू सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, हर्ष शर्मा, रघुराज प्रताप सिंह, राजू सिंह सैथावर और धनेश यादव समेत एक अन्य के खिलाफ ये इनाम घोषित किया है। आपको बता दें कि अजय प्रताप सिंह पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के बेटे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवरिया जिले में 3 मार्च को मतदान होना था। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष करने में लगे हुए थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मयंक ओझा और सुनील ओझा अपने कुछ साथियों के साथ 02 मार्च को गौरीबाजार के करमाजीतपुर के पगरा टोला पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इस दौरान कुछ लोगों ने अफाव उड़ा दी कि कार्यक्रम में पैसा बंट रहा है। इस अफवाह पर सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और मयंक ओझा व उनके साथियों पर हमला कर दिया। आरोप है कि सपा प्रत्याशी ने मयंक व उनके साथियों को जानमाल की धमकी देते हुए रुपया, लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ली थी।

ये भी पढ़ें:- मेरठ: बीटेक के छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर चाकू से किए 20 से ज्यादा वारये भी पढ़ें:- मेरठ: बीटेक के छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर चाकू से किए 20 से ज्यादा वार

इस घटना में कई लोगों को गम्भीर चोटें आई थी। जिसके बाद मयंक ओझा की तहरीर पर गौरीबाजार पुलिस ने सभी आरोपियों पर लूट, डकैती, जानलेवा हमला व अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी, लेकिन किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। अब पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध इनाम का एलान कर दिया है। सपा प्रत्याशी अजय प्रताप समेत सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

English summary
Deoria police announced reward on eight people including SP candidate Ajay Pratap Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X