देवघर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

148 दिन बाद भक्तों के लिए खुला बाबाधाम, ऑनलाइन एंट्री पास के जरिये ही दर्शन के लिए मिलेगी अनुमति

Google Oneindia News

देवघर। करीब 148 दिन बाद शनिवार से बाबा धाम खुल गया और अब आम श्रद्धालु भी बाबा का दर्शन कर सकेंगे। जिले के डीसी मंजूनाथ मजंत्री की तरफ से जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिये श्रद्धालु अपनी बुकिंग कर सकेंगे और कोविड के नियमों का पालन करते हुए बाबाधाम का दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए वेबसाइट लिंक जारी किया गया। www.jharkhanddarshan.nic.in पर जाकर दर्शन और पूजा करने के लिए बुकिंग करवा सकेंगे।

fater 148 day babadham open for people online entry pass must be needed

देवघर डीसी मंजूनाथ भंजत्री ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक बाबा बैध्यनाथ धाम का पट आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह 6 बजे से शाम के 4 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए ई-पास की सुविधा भी शुरू की गई है। कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी श्रद्धालु गाइडलाइन्स का पालन करेंगे। श्रद्धालु http://jharkhanddarshan.nic.in के जरिये ऑनलाइन इंट्री पास प्राप्त कर ही बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

डीसी ने बताया कि इसके लिए जरुरी है कि अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन इंट्री पास से मंदिर में प्रवेश के संबंध में जागरुक किया जाए ताकि जानकारी की कमी के चलते किसी को भी परेशान का सामना न करना पड़े।वहीं कोविड नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रति घंटे 100 श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी।

आज से महाकाल की भस्म-आरती में शामिल हो रहे भक्त, दिन में हजार लोगों को अनुमति, देखें तस्वीरेंआज से महाकाल की भस्म-आरती में शामिल हो रहे भक्त, दिन में हजार लोगों को अनुमति, देखें तस्वीरें

Recommended Video

Chardham Yatra आज से शुरू, इन शर्तों के साथ दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु | वनइंडिया हिंदी

उपायुक्त ने बाबा मंदिर में ऑनलाइन निबंधन ई-पास को लेकर मंदिर से जुड़े पुरोहित व पंडा समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 18 सितंबर से बाबा मंदिर में ई-पास के माध्यम से आम श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी। ऐसे में जरुरी है कि पुरोहि व पंडा समाज के सभी लोग अपने माध्यम से अपने-अपने यजमानों को ऑनलाइन इंट्री पास के बारे में जानकारी दें एवं उन्हें ई-पास लेकर ही मंदिर में आने के लिए प्रेरित करें।

Comments
English summary
after 148 day babadham open for people online entry pass must be needed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X