दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्लीः डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि लोगों ने बरती लापरवाही तो बढ़ेंगे कोरोना वायरस के लाखों केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण अब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंता हो रही है। इस बीच मेदांता अस्पताल के CMD डॉ. नरेश त्रेहन का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर के सभी अस्पतालों को एक साथ लाना चाहिए और एक वॉर प्लान बनाना चाहिए। तभी इस तरह बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है।

medanta hospital naresh trehan statement on panademic covid 19

आज तक से बात करते हुए डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है, जो कि काफी चिंताजनक है, लेकिन कोरोना वायरस की असली लड़ाई जनता की है। अगर लोगों ने लापरवाही बरती तो लाखों केस सामने आ जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को तीन हिस्सों में बांटा गया है, कुछ केस ऐसे हैं जिन्हें इन्फेक्शन हो गया है लेकिन लक्षण कम हैं। ऐसे में लोग घर में ही आइसोलेट कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में अधिक केस बढ़ते हैं तो एनसीआर को एक साथ जोड़ देना चाहिए, जिसमें नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम शामिल कर देना चाहिए। उनमें एक कमांड बननी चाहिए, ताकि ये इलाका एक साथ काम करें। इनमें राज्य सरकार आगे आएं और ऐसी सुविधा करें। ऐसे संकट में प्राइवेट या सरकारी अस्पताल की नहीं सोचनी है, इस वॉर प्लान को तैयार करने की जरूरत है।

डॉ. त्रेहन ने कहा कि काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं है और वो खुद ही रिकवर हो रहे हैं। दूसरे मामले वो हैं जिन्हें बुखार है, लेकिन ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर है। अस्पताल सिर्फ उन्हें आना चाहिए, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है या अधिक तबीयत खराब है। 80 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल की जरूरत नहीं है।

IIT गांधीनगर के शोधकर्ताओं को गंदे पानी में मिले कोविड-19 के जीनIIT गांधीनगर के शोधकर्ताओं को गंदे पानी में मिले कोविड-19 के जीन

English summary
medanta hospital naresh trehan statement on panademic covid 19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X