MCD Result: डिप्टी सीएम सिसोदिया की विधानसभा में AAP की करारी हार, चारों सीटों पर BJP जीती

MCD Election 2022 Result: दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के 15 साल से जारी शासन को आप ने खत्म कर दिया है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जोरदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ अब दिल्ली सरकार और नगर निगम में आप का कब्जा हो गया है। एक तरफ जहां दिल्ली के 250 वार्डों में आप को बंपर सीट मिली है, लेकिन उप मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा के सभी वार्डों पर पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा पटपड़गंज हैं, जिसमें नगर निगम के 4 वार्ड आते हैं, जिनमें से वार्ड 197 पटपड़गंज से बीजेपी की रेनू चौधरी जीतीं, वार्ड 198 विनोद नगर से बीजेपी के राजेंद्र सिंह नेगी जीते, वार्ड 199 मंडावली से बीजेपी के शशि चांदना और वार्ड 200 पांडव नगर से बीजेपी के यशपाल सिंह जीते हैं।
वार्ड 197 से आप उम्मीदवार सीमा मान सिंह, वार्ड 198 से कुलदीप भंडारी, 199 से रीना तोमर और वार्ड 200 से विजय सिसोदिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
सत्येंद्र जैन की विधानसभा में भी AAP हारी
वहीं जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की विधानसभा शकूर बस्ती में भी आप को हार का मुंह देखना पड़ा। वार्ड नंबर 58 सरस्वती विहार, वार्ड नंबर 59 पश्चिम विहार और वार्ड नंबर 60 रानीबाग में बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए आप उम्मीदवारक को हरा दिया।
MCD Result: जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की विधानसभा में AAP पिछड़ी, तीनों सीटें BJP जीती
जानिए दिल्ली एमसीडी चुनाव के फाइनल रिजल्ट
नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने ने 134 सीटें जीतकर बीजेपी के 15 साल से जारी एमसीडी के राज को खत्म कर दिया है, जबकि भाजपा ने 104 सीटें जीतीं हैं। वहीं कांग्रेस ने 9 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया है।