दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना: दो महीनों में पहली बार दिल्ली में सामने आए सबसे कम मौत के मामले

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण सात मौतें दर्ज की गईं, जो दो महीने में (1 अप्रैल से) सबसे कम हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 जून। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण सात मौतें दर्ज की गईं, जो दो महीने में (1 अप्रैल से) सबसे कम हैं। वहीं शनिवार को राजधानी में कोरोना के 135 नए मामले भी सामने आए। वहीं इस दौरान पॉजिटिविटी रेट में 0.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 1 अप्रैल के बाद से यह पहली बार है जब दिल्ली में 10 से कम मौतें दर्ज की गई हैं। नई मौतों के साथ दिल्ली में मौतों का कुल आंकड़ा 24,907 हो गया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। शुक्रवार को दिल्ली में 0.22 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 165 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई।

corona

Recommended Video

Coronavirus India Update: AIIMS चीफ Randeep Guleria ने 3rd Wave को लेकर दी चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

वहीं, गुरुवार को 0.20 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 158 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 10 लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली में 3 मई को कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक मौतें (448) हुई थीं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य में अप्रैल माह में लॉकडाउन लगा दिया था जिसमें 7 जून से ढील देने की प्रक्रिया शुरू हुई।

यह भी पढ़ें: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने कसी कमर, जारी की एसओपी

मॉल, बाजार, मार्केट कॉम्प्लेक्स को ऑड-इवन पाबंदियों के साथ खोला गया। वहीं एकल दुकानों को 10 से 8 बजे की बीच खोलने की इजाजत दी गई है। अनलॉक की प्रक्रिया के बीच कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी है।

लॉकडाउन में दी गई ढील के बीच मॉल, बाजारों में कोरोना के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर कल दिल्ली हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया और चेतावनी दी कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन केवल तीसरी लहर को तेज करेगा। बता दें कि दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था।

Comments
English summary
Lowest Covid Deaths cases reported in Delhi for the first time in two months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X