दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली: दीवार में छेद कर बैंक में घुसे चोर, 10 घंटे तक की चोरी, करोड़ों लेकर फरार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका में चोरों ने एक सनसनीखेज बैंक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बैंक के बगल में एक खाली प्लॉट को अपना सहारा बनाया। इस खाली प्लॉट से उन्होंने बैंक की दीवार में छेद कर प्रवेश किया। इन चोरों के पास आठ सिलेंडर में लगे गैस कटर थे जिसके जरिए उन्होंने बैंक के वॉल्ट और 15 लॉकर को तोड़कर लगभग एक करोड़ रुपये के नगद और गहने लेकर फरार हो गए। फरार होने से पहले चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी और डीजिटल वीडियो रिकॉर्डर को भी निकाल दिया जिससे की चोरी के सबूत को मिटाया जा सके।

10 घंटे तक की चोरी

10 घंटे तक की चोरी

पुलिस ने बताया कि चोरों ने इस वारदात को शनिवार या रविवार की रात में अंजाम दिया है जब बैंक दो दिन के लिए बंद था। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बैंक में 10 घंटे तक चोरी की। वे वहां से तभी फरार हुए जब उनके गैस सिलिंडर में गैस खत्म हो गई। चोरों ने सबसे पहले बैंक के बगल में एक खाली प्लॉट को चुना। इस खाली प्लॉट में काफी ऊंची झाड़ियां है जिससे चोरों को वहां छुपने में भी आसानी थी।

मुख्य रोड पर है बैंक

मुख्य रोड पर है बैंक

चोरों ने जिस प्लॉट के जरिए चोरी की उसमें चारों तरफ से बाउंड्री है और सामने एक छोटा गेट लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने छिन्नी और हथौड़ी की मदद से सबसे पहले प्लॉट की 6-इंच चौड़ी बाउंड्री में छेद किया उसके बाद उन्होंने बैंक की दीवार में छेद कर रास्ता बनाया। चोरी के बाद चोरी ने छिन्नी और हथौड़ी को प्लॉट में ही छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि ये छिन्नी और हथौड़ी बिल्कुल नए खरीदे गए हैं। जिस तरह बैंक की दीवार में छेद किया गया उसके मुताबिक चोरों को इसमें 2 से 3 घंटे लगे होंगे। पुलिस ने बताया कि ये बैंक बिल्कुल मुख्य रोड पर है इसलिए छिन्नी और हथौड़ी की आवाज गाड़ियों के शोर में दब गई होगी।

बैंक कर्मचारी भी हो सकता है शामिल

बैंक कर्मचारी भी हो सकता है शामिल

चोरी के अंदाज को देखकर लगता है कि चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की पोजिशन से भली-भांति परिचित थे। पुलिस को भी चोरी में किसी बैंक कर्मचारी के शामिल होने का शक है। पुलिस ने बैंक के बैंक मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड समेत सभी 9 कर्मचारियों को सर्विलांस पर रखा है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बैंक के बेसमेंट में पहुंचने के बाद 8 गैस कटर की मदद से बैंकसेफ और 15 लॉकर को तोड़ा और उसमें रखे लगभग एक करोड़ के नगद और गहनों को लेकर फरार हो गए। बैंक कर्मचारियो को इसके बारे में सोमवार को पता चला जब वे बैंक में आए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- झारखंड के 3 जिलों को अलग देश घोषित करने की थी तैयारी, 45 गिरफ्तार, इलाके में कर्फ्यूये भी पढ़ें- झारखंड के 3 जिलों को अलग देश घोषित करने की थी तैयारी, 45 गिरफ्तार, इलाके में कर्फ्यू

Comments
English summary
group of men drilled a hole through the wall of a bank in Delhi, steal Rs 1cr
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X