दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली में ठंड बढ़ी, तापते लोग बोले- इस वक़्त चाय का ही सहारा है, बिना इसके गुज़ारा नहीं हो रहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में ठंड बढ़ती जा रही है। यहां कई इलाकों में शीत लहर इतनी तेज है कि लोग सूरज निकलने पर ही घर से निकल पा रहे हैं। ज्यादातर लोग चाय पी रहे हैं और अलाव जलाकर या हीटर चालू कर दिन बिता रहे हैं। आज दिल्ली के आश्रम इलाके में आग पर तापते लोगों ने कहा कि, अब अलाव और चाय ही सहारा है। उन्होंने कहा कि, इस बार बहुत सर्दी पड़ रही है।

Recommended Video

Weather Forecast: Delhi समेत कई राज्यों में लुढ़का पारा, Cold Wave का Alert | वनइंडिया हिंदी
दिल्ली में कड़ाके की ठंड

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लोग ताप रहे हैं। उनमें से एक ने कहा कि, रात की ड्यूटी करने वाले लोग अलाव जलाकर ही ड्यूटी करते हैं। दूसरे व्यक्ति ने कहा, "सच में अभी ठंड इतनी है कि आग और चाय का सहारा ले रहे हैं। हम जब रात की ड्यूटी करते हैं तो बीच-बीच में गरम पानी भी पीते रहते हैं। अगर ऐसा न करें तो ठंड में सिकुड़ जाएंगे।"

शीत लहर चल रही है

शीत लहर चल रही है

निज़ामुद्दीन इलाके में अलाव जलाकर बैठे लोगों ने कहा कि, राजधानी दिल्ली में शीत लहर चल रही है। इससे ठंड और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि, प्रदूषण से भी लोग परेशान थे और अब कोहरा जो होता है उससे सड़कों पर निकलने में डरते हैं।

ठंड के समय में सहारा चाय का ही है

ठंड के समय में सहारा चाय का ही है

यह तस्वीरें दिल्ली के आश्रम इलाके की हैं। जहां चाय पी रहे एक व्यक्ति ने कहा, "ऐसे ठंड के समय में सहारा चाय का ही है। इस वक़्त चाय के बिना गुज़ारा नहीं है।"

रात में तापमान काफी गिर जाता है

रात में तापमान काफी गिर जाता है

वहीं, ओखला इलाके में भी लोग कई जगह आग तापते दिखे। एक लड़की बोली कि, आज तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है, जबकि रात में यह काफी गिर जाता है।

राजस्थान में ओमिक्रॉन : नए साल से होटल, सिनेमा व कॉलेजों में दोनों टीके वालों को ही प्रवेशराजस्थान में ओमिक्रॉन : नए साल से होटल, सिनेमा व कॉलेजों में दोनों टीके वालों को ही प्रवेश

आग जलाकर खुद को ठंड से बचा रहे हैं

आग जलाकर खुद को ठंड से बचा रहे हैं

अभी दिसंबर खत्म नहीं हुआ कि सर्दी कंपकंपा दे रही है। ऐसे में बढ़ती ठंड से बचने के लिए राजधानी दिल्ली में लोग कई जगह आग ताप रहे हैं। वहीं, कई जगह लोग चाय पीकर खुद को ठंड से बचा रहे हैं।

Comments
English summary
delhi winter today: due to cold people survive with fire, says- at this time tea is fantastic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X