दिल्ली में बुधवार को घटे कोरोना के नए मरीज, पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से नहीं हुई किसी की मौत
नई दिल्ली, अक्टूबर 20। राजधानी दिल्ली के उपर से कोरोना का खतरा अभी तक पूरी तरह टला नहीं है। फेस्टिव सीजन के बीच दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर राजधानी में कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं। राहत वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई है। इसके अलावा 37 मरीज पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए हैं।

दिल्ली में एक्टिव केस भी घटे
आपको बता दें कि मंगलवार के मुकाबले दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। मंगलवार को दिल्ली में 36 नए मरीज मिले थे, जबकि 1 मरीज की संक्रमण से मौत हो गई थी। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 15 नए संक्रमित मरीज मिले थे। वैसे बुधवार को दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में अब एक्टिव मरीज की संख्या 310 है, जो मंगलवार को 322 थी और उससे पहले सोमवार को ये संख्या 298 थी।
दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 56293 टेस्ट कंडक्ट किए गए थे, जिसमें से 25 मरीज संक्रमित मिले। दिल्ली का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसदी है। ये मंगलवार के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 14 लाख 39 हजार 466 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें से 1414066 मरीज ठीक भी हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना की वजह से कुल 25090 मरीजों की मौत हो चुकी है।
डेंगू का डंक डस रहा है दिल्ली को
राजधानी दिल्ली में एक तरफ तो कोरोना का संक्रमण है तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू का डंक लगातार लोगों को डस रहा है। दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे है, जो सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। राजधानी के कई इलाकों में तो डेंगू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्थिति यह है कि दिल्ली में 8-14 साल के बच्चों पर डेंगू जबरदस्त तरीके से अटैक कर रहा है। पिछले 15 दिन में तेजी से डेंगू के मरीज बढ़े, जिससे हॉस्पिटल भी फुल हो गए हैं। अक्टूबर के महीने में दिल्ली के अंदर अभी तक 400 के करीब डेंगू के मामले सामने आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में डेंगू बढ़ा रहा टेंशन! 15 दिनों में सबसे ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती