दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वैक्सीन की कमी पर दिल्ली HC की फटकार, कहा- केंद्र के अधिकारी जमीनी हकीकत से बेखबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 19: देश में कोरोना महामारी के बीच हो रही वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारी 'हाथीदांत के टावरों' में रह रहे हैं, जो कोरोना महामारी की जमीनी हकीकत से बेखबर हैं कि कोविड ने एक भी परिवार को नहीं बख्शा है। जस्टिस मनमोहन और नवीन चावला की पीठ ने कहा कि भारत में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी टीके के उत्पादन से देश के अंदर टीकों की कमी को दूर करने का एक मौक मिल रहा है।

Delhi High Court

रूस के स्पूतनिक वैक्सीन निर्माताओं के साथ सहयोग करने वाली एक भारतीय फर्म को केंद्र की ओर से धन की कमी हो रही है, जिसको जानने के बाद हाई कोर्ट ने केंद्र से नाराजगी जताते हुए कहा कि भगवान इस देश को आशीर्वाद दें। इसलिए हम इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। ऐसे मामलों में उच्च अधिकारियों से 30 मिनट के भीतर निर्देश प्राप्त किये जाएं। अदालत ने कहा विदेशी वैक्सीन निर्माताओं के साथ इस तरह की साझेदारी के प्रयास टीकों की कमी का सामना कर रहे राष्ट्र के लिए एक अवसर है।

जस्टिस मनमोहन और नवीन चावला की पीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अपने अधिकारियों को बताएं कि यह आपके लिए एक अवसर है, इसे गंवाएं नहीं। इस वायरस ने किसी एक परिवार को नहीं बख्शा है। अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या आपके अधिकारी को नहीं लगता कि देश में इतनी मौतें हो रही हैं और हमारे पास टीकों की कमी है? आपके पास टीकों की इतनी कमी है और आप इसे पूरा नहीं कर रहे हैं। शायद यह आपके लिए एक अवसर है। इतना नकारात्मक मत बनो। यह एक प्रचंड आग की तरह है और किसी को परवाह नहीं है। आप लोग क्यों नहीं समझते हैं।

बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नहीं लगाई रोक, केंद्र और DCGI को नोटिस जारीबच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नहीं लगाई रोक, केंद्र और DCGI को नोटिस जारी

दिल्ली हाई कोर्ट पैनासिया बायोटेक की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें जुलाई 2020 के मध्यस्थ अवार्ड के अनुसार धन जारी करने की मांग की गई थी, जिसमें कहा गया था कि उसे मानवता के व्यापक हित में जल्द से जल्द धन की आवश्यकता है क्योंकि इसने पहले ही स्पूतनिक वी के परीक्षण बैचों का निर्माण किया है। आरडीआईएफ और स्केल-अप बैचों के निर्माण की प्रक्रिया जारी है। वहीं अब कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए 31 मई तक जवाब मांगा है।

Comments
English summary
delhi high court on central government vaccination shortage Sputnik V vaccine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X