दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अरविंद केजरीवाल का CM खट्टर को जवाब, मेरा लक्ष्य लोगों का जीवन बचाना है ना कि वैक्सीन बचाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 31। देश में एक तरफ वैक्सीन की भारी कमी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर सियासत भी अपने चरम पर है। हरियाणा और दिल्ली सरकार के बीच वैक्सीन को लेकर पॉलिटिकल बयानबाजी का सिलसिला जारी है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली को तो अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक वैक्सीन का स्टॉक मिला है। केजरीवाल ने खट्टर के इस बयान को लेकर कहा है कि हमारा लक्ष्य जिंदगियों को बचाना है, टीके को नहीं।

Arvind kejriwal

खट्टर ने दिल्ली सरकार पर लगाए थे वैक्सीन खत्म करने के आरोप

अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जवाब देते हुए कहा, "खट्टर साहब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे। मेरा मकसद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है।" आपको बता दें कि केजरीवाल के इस जवाब से मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल पर वैक्सीन जल्दी खत्म करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली ने तेजी से वैक्सीनेशन कर अपना सारा स्टॉक खत्म कर दिया। उन्हें कम वैक्सीनेशन करना चाहिए था। खट्टर ने कहा था कि दिल्ली को तो अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक वैक्सीन मिली थी।

क्या कहा था खट्टर ने अपने बयान में?

आपको बता दें कि रविवार को एक वीडियो संदेश के जरिए मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था। सीएम खट्टर ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा था कि राज्यों को केंद्र की तरफ से आज भी टीके मिल रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार सिर्फ ड्रामा कर रही है। उन्होंने कहा कि कल से मेरे सारे वैक्सीनेशन सेंटर बंद, क्योंकि मुझे टीके नहीं मिले हैं। हम कहते हैं कि आपको बाकी प्रदेशों से ज्यादा टीके मिल रहे हैं। आज हम भी दो लाख वैक्सीन एक ही दिन में लगाकर अपना स्टॉक खत्म कर सकते हैं। हमें पता है कि कितना स्टॉक मिल रहा है। हम 50-60 हजार रोज करेंगे तो काम चलता रहेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने 18+ के लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिए हैं। सरकार का कहना है कि अभी वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने के कारण ऐसा किया जा रहा है। आगे जब स्टॉक आएगा तो इन सेंटर को फिर से खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का CM खट्टर को जवाब, मेरा लक्ष्य लोगों का जीवन बचाना है ना कि वैक्सीन बचानाये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का CM खट्टर को जवाब, मेरा लक्ष्य लोगों का जीवन बचाना है ना कि वैक्सीन बचाना

English summary
Delhi cm Arvind Kejriwal to ML Khattar, "Want To Save Lives, Not Vaccines"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X