दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली में सीएम केजरीवाल को 'गिफ्ट' में मिले ऑटो, जानिए बीजेपी विधायकों की क्या है मांग ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सियासी लड़ाई अब और तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री को ऑटो रिक्शा का पूरा काफिला उपहार में दिया है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली के सीएम ने गुजरात में सुरक्षा एजेंसियों के मना करने के बावजूद ऑटो में ही सफर किया था और एक ऑटो ड्राइवर के घर जाकर खाना भी खाया था। अब बीजेपी का कहना है कि जब गुजरात में उन्हें सिक्योरिटी को दरकिनार कर ऑटो में ही चलना पसंद है तो फिर दिल्ली में सुरक्षा के तामझाम और वाहनों के काफिले की जरूरत क्या है।

सीएम केजरावाल को 'गिफ्ट' में मिला ऑटो का काफिला

सीएम केजरावाल को 'गिफ्ट' में मिला ऑटो का काफिला

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की राजनीतिक लड़ाई अब दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। भाजपा विधायकों की ओर से गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऑटो रिक्शा का पूरा काफिला गिफ्ट में दिया गया है। यह सब उस घटना के बाद हुआ है, जब गुजरात में केजरीवाल ऑटो रिक्शा से जा रहे थे और उनकी सुरक्षा की वजह से गुजरात पुलिस की उनसे बहस हुई थी। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में बड़ी मुहिम चला रहे हैं और वहां की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

दिल्ली में थ्री-व्हीलर से घूमने की इच्छा पूरी करें केजरीवाल- बीजेपी

दिल्ली में थ्री-व्हीलर से घूमने की इच्छा पूरी करें केजरीवाल- बीजेपी

गुरुवार को बीजेपी नेता दिल्ली में फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और उन्हें गिफ्ट में ऑटो रिक्शा दिए जाने की बात कही। इस मौके पर दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि '.....हम उन्हें यह ऑटो इसलिए गिफ्ट में दे रहे हैं, ताकि वह दिल्ली में थ्री-व्हीलर से घूमने की इच्छा पूरी कर सकें।' उन्होंने आरोप लगाया कि 'केजरीवाल के पास वाहनों का काफिला है, लेकिन गुजरात में उन्होंने ऑटो रिक्शा में चलकर ड्रामा किया है।' भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को गिफ्ट में दिए जाने के लिए अपने साथ लाए 5 ऑटो के साथ हाथों में कुछ तख्तियां भी ले रखी थीं, जिसमें से कुछ पर लिखा था, 'गुजरात में सिक्योरिटी से इनकार, दिल्ली में 70 सुरक्षाकर्मियों की तुम्हें है दरकार। वाह रे केजरीवाल।'

दिल्ली में सुरक्षा का काफिला छोड़ें केजरीवाल- बिधूड़ी

भाजपा नेता ने बताया कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री को जो गिफ्ट में ऑटो की पेशकश की जा रही है, उसमें से एक उनकी पायलट, तिरंगे के साथ एक मुख्यमंत्री के लिए, दो उन्हें एस्कॉट करने के लिए और एक उनके प्राइवेट सेक्रेटरी के लिए होगा। बिधूड़ी ने ट्विटर पर प्रदर्शन का एक वीडियो भी पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'बीजेपी के विधायकों ने केजरीवाल को भेंट किया ऑटो का काफिला! गुजरात में केजरीवाल की नौटंकी पर भाजपा का जवाब! सीएम केजरीवाल को छोड़ देना चाहिए दर्जनों कारों और सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों का लाव लश्कर।'

गुजरात में ऑटो रिक्शा वाले के घर खाया था खाना

गुजरात में ऑटो रिक्शा वाले के घर खाया था खाना

इसी हफ्ते केजरीवाल ने गुजरात यात्रा के दौरान अपने फाइव-स्टार होटल से एक ऑटो रिक्शा में सवारी की थी और उन्होंने अहमदाबाद में उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर के घर में जाकर खाना भी खाया था। जब गुजरात पुलिस की नजर ऑटो रिक्शा में सवार दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पड़ी तो उन्होंने सुरक्षा कारणों से उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान केजरीवाल की गुजरात पुलिस से काफी तीखी बहस भी हो गई थी।

इसे भी पढ़ें- केरल के एक थाने की सुरक्षा में तैनात किए गए कई 'सांप', जानिए पुलिस वालों को किनसे चाहिए 'सुरक्षा' ?इसे भी पढ़ें- केरल के एक थाने की सुरक्षा में तैनात किए गए कई 'सांप', जानिए पुलिस वालों को किनसे चाहिए 'सुरक्षा' ?

गुजरात में की थी ऑटो में सवारी

गुजरात में की थी ऑटो में सवारी

तब दिल्ली के सीएम ने कहा था, 'मैं जनप्रतिनिधि हूं, पब्लिक में जाऊंगा......आप कह रहे हो पब्लिक में नहीं जा सकते......ये गुजरात की सिक्योरिटी पर धब्बा है कि एक मुख्यमंत्री को आप ऑटो में नहीं ले जा सकते......'काफी समझाने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी के संयजोक नहीं माने और ऑटो से उतरने से साफ मना कर दिया। वो बोले- 'आप अपनी सिक्योरिटी अपने मुख्यमंत्री को दो.......मुझे यह नहीं चाहिए......' बाद में एक पुलिस वाला उसी ऑटो में ड्राइवर के साथ बैठा और पुलिस की दो गाड़ियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को थ्री-व्हीलर में ही एस्कॉर्ट करके उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

Comments
English summary
In Delhi, BJP MLAs gifted a convoy of autorickshaw to Chief Minister Arvind Kejriwal, demanding to leave the gimmicks of Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X