उन्नाव रेप पीड़िता के साथ तीन और लोगों ने भी किया था गैंगरेप, चार्जशीट दाखिल
दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म मामले में गुरुवार को सीबीआई ने एक और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इस चार्जशीट में कुलदीप सिंह सेंगर की करीबी शशि सिंह के बेटे शुभम सिंह का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह चार्जशीट 11 जून 2017 को हुए गैंगरेप की घटना की जांच को लेकर दाखिल की गयी है। उस वक्त पीड़िता नाबालिग थी। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 अक्तूबर की तारीख तय की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने नए आरोप पत्र में नरेश तिवारी, बृजेश यादव सिंह व शुभम सिंह को नामजद किया है। यह तीनों आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। चार्जशीट के अनुसार, इन आरोपियों ने पीड़िता को अगवा कर उससे सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। इस मामले में तीस हजारी कोर्ट के जिला व सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सीबीआई के आरोप पत्र पर सुनवाई के लिए दस अक्तूबर की तारीख तय की है। साथ ही सीबीआई ने अदालत से अतिरिक्त दस्तावेज व गवाहों की सूची पेश करने के लिए समय मांगा है।
पीड़िता के पिता की हत्या मामले में मां ने दर्ज करवाया बयान
वहीं, उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की कथित हत्या मामले में उसकी मां व बहन ने गुरुवार को अपना बयान दर्ज करवाया। तीस हजारी अदालत के जिला व सत्र न्याधीश धर्मेश शर्मा के समक्ष बंद कमरे में हुई सुनवाई में पीड़िता की मां व बहन ने अपना बयान दर्ज करवाया। इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।
उन्नाव रेप केस: कोर्ट ने दिल्ली महिला आयोग को पीड़िता को घर देने का दिया आदेश
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!