दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Beating Retreat: आज भव्‍य समारोह के चलते दिल्ली में ट्रैफिक जाम, मेट्रो-बस कैसे दौड़ेंगी जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के चलते आज राष्‍ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक जाम के हालत रहेंगे। वहीं, बसों के रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से ऑप्‍शनल रूट चुनने को कहा है। ट्रैफिक से जुड़े अधिकांश प्रतिबंध दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक लागू रहेंगे। विजय चौक के आस-पास की सड़कें, जहां समारोह होगा, वो रात 9.30 बजे तक बंद रहेगी।

Beating Retreat ceremony delhi

दिल्ली पुलिस ने आज होने वाले 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के कारण कुछ हिस्सों में आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस समारोह को देखते हुए यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन में भी रोशनी की व्यवस्था की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि, यह समारोह आधिकारिक तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह के अंत का प्रतीक है, हालांकि इस वर्ष यह कार्यक्रम भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए चल रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' का भी हिस्सा है।

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, जिन सड़कों पर आज दोपहर 2 बजे से 9:30 बजे तक यातायात बंद रहेगा, उनमें शामिल हैं:- सुनहरी मस्जिद और गोल चक्कर कृषि भवन के बीच रफी मार्ग, रायसीना रोड गोल चक्कर कृषि भवन से विजय चौक की ओर वाला रास्‍ता, गोल चक्कर दारा शिकोह रोड, गोल चक्कर कृष्णा मेनन मार्ग और गोल चक्कर सुनहरी मस्जिद विजय चौक की ओर का रूट और विजय चौक एवं 'सी' स‍क्रिल से राजपथ तक का रूट। पुलिस एडवाइजरी में कहा गया है, "आम जनता/मोटर चालकों को ऑप्‍शनल रूट यानी रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा 'टी' प्वाइंट, सफदरजंग रोड कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।"

Beating Retreat ceremony delhi

मेट्रो सेवाओं में भी बदलाव होगा
ट्रैफिक के अलावा मेट्रो सेवाओं में मामूली बदलाव होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अनुसार, येलो लाइन पर, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस अवधि के दौरान केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह और इसके विपरीत यात्रियों के इंटरचेंज की अनुमति होगी। पुलिस ने कहा है कि, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और अन्य सिटी बसों को भी आज दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक उनके सामान्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि आमंत्रित लोगों और दर्शकों के वाहनों की सुविधा हो और समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात की भीड़ से बचा जा सके।

Beating Retreat ceremony delhi

दिल्‍ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, शांति पथ-विनय मार्ग-सरदार पटेल मार्ग से केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग-वंदेमातरम मार्ग- गोल चक्कर शंकर रोड-शेख मुजीबुर रहमान रोड से जाएंगी। तुगलक रोड पर दक्षिणी दिल्ली से आने वाली और कनॉट प्लेस/केंद्रीय सचिवालय के लिए जाने वाली बसों को अरबिंदो चौक से सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा और क्रम संख्या 1 में बताए गए मार्ग का पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आज 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह में दिल्ली के आसमान को रोशन करेंगे 1,000 ड्रोनयह भी पढ़ें- आज 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह में दिल्ली के आसमान को रोशन करेंगे 1,000 ड्रोन

एडवाइजरी में कहा गया है कि मंडी हाउस और फिरोज शाह रोड पर आने वाली और बाराखमाबा रोड से कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम में समाप्त होंगी और कस्तूरबा गांधी मार्ग / बाराखंभा रोड के रास्ते वापस आएंगी। शाम 7 बजे के बाद रफी मार्ग और 'सी' हेक्सागोन के बीच जल चैनलों के पीछे विजय चौक पर रोशनी देखने आने वालों के लिए पार्किंग उपलब्ध होगी। एडवाइजरी में कहा गया है कि, किसी भी अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने की स्थिति में ड्यूटी पर मौजूद नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचना देनी चाहिए।

Comments
English summary
Beating Retreat ceremony delhi: restrictions on Traffic, buses route to be diverted too
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X