दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली में कोरोना के 38 नए मामले, एक की मौत, अस्पतालों में ज्यादातर बेड खाली

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था, लेकिन अब हालात काबू में हैं। जिस वजह से पिछले 24 घंटों में वहां पर सिर्फ 38 नए केस सामने आए। इसके अलावा 8 मरीज रिकवर हुए। हालांकि इस पीरियड में एक मरीज की जान भी गई। इन नए केसों के साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14,39,526 हो गई है, जिसमें 25091 लोगों ने इस वायरस की वजह से जान गंवाई, जबकि 14,14,095 मरीज ठीक हो गए। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 340 ही है।

corona

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वहां पर पिछले 24 घंटों में 55909 टेस्ट किए गए, जिसमें से सिर्फ 38 मरीजों में ही संक्रमण मिला। इस वजह से पॉजिटिविटी रेट 0.07 प्रतिशत हो गया है। वहीं अस्पतालों में 11305 बेड थे, जिसमें से सिर्फ 198 पर मरीज भर्ती हैं, बाकि के 11107 बेड खाली हैं। दिल्ली सरकार ने जो डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाए थे, जिनमें 3871 बेड की व्यवस्था है, जिसमें से 2 पर ही मरीज भर्ती हैं। विभाग के मुताबिक कुल एक्टिव केस में से 102 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

वहीं वैक्सीनेशन की बात करें, तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 74684 डोज दी गई, जिसमें 25498 लोगों ने पहली खुराक ली, बाकि के 49186 लोगों को दूसरी डोज लगी। इसके साथ ही दिल्ली में कुल डोज का आंकड़ा 19908346 हो गया है।

मुंबई में 0 मौत के बाद कोरोना के नए मामले में फिर आया उछाल, अधिकारी बोले- चिंता की बात नहींमुंबई में 0 मौत के बाद कोरोना के नए मामले में फिर आया उछाल, अधिकारी बोले- चिंता की बात नहीं

देश में क्या है हाल?
शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 15786 मामले सामने आए। इसके अलावा 231 लोगों ने दम तोड़ा। राहत भरी बात ये रही कि इस अवधि में 18641 लोग रिकवर हुए। ऐसे में कुल संक्रमण का आंकड़ा 3,41,43,236 हो गया है। जिसमें 4,53,042 की मौत हुई, जबकि 3,35,14,449 रिकवर हो चुके हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 1,75,745 है।

Comments
English summary
38 new corona case in delhi last 24 hr, 8 recoveries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X