दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले, एक्टिव केस 311 हुए
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब काफी हद तक काबू में दिख रहा हैं। यहां कोरोना संक्रमण के नए मामले 300 के आसपास चल रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया है कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 311 हो गई है। नई मौतें के मामले में भी दिल्ली में राहत की खबर है। बीते 24 घंटे के दौरान किसी की भी मौत कोविड से नहीं हुई है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 14,39,488 हैं। अब तक दिल्ली में 14,14,087 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,090 है। दिल्ली में बीते दिनों में कोरोना के मामलों पर निगाह डालें तो बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 25 नए मरीज मिले थे और कोरोना की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई थी। मंगलवार को राजधानी में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 36 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज की मौत हुई। वहीं सोमवार को राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान किसी की भी मौत कोविड से नहीं हुई थी।
देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना वायरस के मामलों में की बात की जाए तो गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आकंड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,454 नए मामले सामेन आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 160 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,78,831 है। वहीं कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4,52,811 है। कुल कोरोना संक्रमण केसों की संख्या 3,41,27,450 है।
देश में टीकाकरण ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या गुरुवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर कहा कि देश ने इतिहास रच दिया है।
पंजाब:
विकास
पर
सवाल
किया
तो
कांग्रेस
विधायक
ने
माइक
छोड़
युवक
पर
बरसाए
थप्पड़,
वीडियो
वायरल