क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: मुंबई में कोरोना विस्फोट, ICU बेड्स को लेकर मचा हाहाकार, लोग परेशान

Google Oneindia News

मुंबई, 26 अप्रैल। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, क्या आम और क्या खास सभी इसके चपेट में हैं। कोरोना की मार सबसे ज्यादा महाराष्ट्र पर पड़ी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के यहां 66,191 नए केस मिले और 832 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख 95 हजार 27 पहुंच चुका है और 64,760 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5542 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की मौत हुई है।

Covid 19: मुंबई में कोरोना विस्फोट, ICU बेड्स को लेकर मचा हाहाकार, लोग परेशान

Recommended Video

Dr. Randeep Guleria ने बताया, Corona Patients को क्यों नहीं मिल पा रहा इलाज और दवा | वनइंडिया हिंदी

बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और वेटिलेटर्स की किल्लत हो गई है। मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में रविवार को अस्पतालों में वेंटीलेटरों की भारी कमी का सामना करना पड़ा । इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक Mira Bhayander Municipal Corporation ने कहा है कि हमारे पास सारे आईसीयू बेड फुल हैं और हमारे पास अभी मात्र 40 बेड ही बचे हैं।

17 कोविड अस्पताल में नहीं खाली है ICU बेड्स

तो वहीं वसई विरार नगर निगम, जहां 17 कोविड अस्पताल हैं, वहां भी किल्लत देखी गई। अविनाश गुंजालकर, जो कि निगम का प्रबंधन देखते हैं, ने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में बेड की मारामारी हो गई है, हमारे यहां सारे बेड भर गए हैं, अभी हम किसी भी नए मरीज का एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

यह पढ़ें: वेंटिलेटर नहीं वेंटिलेटर चलाने वाले ट्रेंड कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं अस्पतालयह पढ़ें: वेंटिलेटर नहीं वेंटिलेटर चलाने वाले ट्रेंड कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं अस्पताल

आपको बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,52,991 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन के हिसाब से बहुत ज्यादा आंकड़े हैं। नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,73,13,163 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2812 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,95,123 पहुंच गया है, भारत में अब एक्टिव केस 28,13,658 हैं, जबकि 1,43,04,382 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 14,19,11,223 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

Comments
English summary
Mumbai faces severe shortage of ventilators, reports 5542 new cases, Details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X