छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस साल देश में नहीं होगी जनगणना, जानिए वजह !

भारत में इस साल जनगणना का कार्य नहीं होगा। भारत के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने प्रशासनिक सीमाओं को फ्रीज करने की टाइम लिमिट 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी है।

Google Oneindia News

रायपुर, 16 जून। भारत में इस साल जनगणना का कार्य नहीं होगा। भारत के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने प्रशासनिक सीमाओं को फ्रीज करने की टाइम लिमिट 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी है। इससे पहले भारत के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय की तरफ से प्रशासनिक सीमाओं को फ्रीज किए जाने की समय-सीमा 30 जून 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2022 किया गया है। गौरतलब है कि प्रशासनिक सीमाओं को फ्रीज करने के कुछ माह बाद ही जनगणना शुरू हो सकती है। इसलिए अब साल 2022 में जनगणना की संभावना नहीं है।

population

छत्तीसगढ़ सरकार के जनसंपर्क विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि भारत के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के जनगणना निदेशक ने लिखा है कि कोरोना महामारी की वजह से मौजूदा परिस्थितियों में इसके फैलने की संभावना बढ़ने का खतरा और देश में कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज करने में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की व्यस्तता और भागीदारी के कारण इस वर्ष जनगणना का काम शुरू करना संभव नहीं होगा। जनगणना नियम 1990 के नियम 8(4) के मुताबिक प्रशासनिक इकाईयों की सीमाओं को जनगणना आयुक्त की ओर से सूचित तिथि से फ्रीज किया जाएगा। यह तिथि जनगणना से एक साल की पहले की नहीं होगी। ऐसी स्थिति में अब सक्षम प्राधिकारी की तरफ से सीमाओं को फ्रीज करने की तारीख को 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अगली जनगणना के लिए प्रशासनिक इकाईयों की सीमाएं अब 31 दिसंबर 2022 को फ्रीज की जाएंगी।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: जीत गया राहुल का हौसला, काम कर गई दुआएं, 105 घंटे बाद बोरवेल से बाहर आया मासूम

जनगणना निदेशक ने सभी प्रदेशों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और राज्य के प्रशासक को अपने राज्य क्षेत्र में सभी संबंधित प्रशासनिक सीमाओं में यदि कोई परिवर्तन हो तो 31 दिसंबर 2022 तक उसे प्रभावी करने का निर्देश जारी करने और जनगणना निदेशालय को अधिकार क्षेत्र में परिवर्तन से जुड़ी में जारी अधिसूचना की प्रति भेजने को कहा है। यहां यह जानना जरूरी है कि जनगणना से पहले अधिसूचित जिलों, गांवों, कस्बों और बाकी प्रशासनिक इकाईयों जैसे तहसीलों, पुलिस स्टेशनों की संख्या में बदलाव के बारे में राज्यों की तरफ से रजिस्ट्रार जनरल को जानकारी देना होता है।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: राहुल को देखने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल,कहा,बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा हमारा !

English summary
There will be no census in the country this year, know the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X