छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांकेर: NH 30 से लापता कार कुंए में मिली, मरने वाले 4 लोगों में ओड़िसा के अधिकारी भी शामिल

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नेशनल हाइवे 30 से गायब हुई कार की गुत्थी सुलझा ली गई है। कार सड़क से 15 मीटर की दूरी में स्थित कुएं में मिली है।

Google Oneindia News

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नेशनल हाइवे से लापता सभी 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतकों में ओडिशा के नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी और साले सहित 4 लोग शामिल हैं। मृतक जिस कार में सवार थे,वह NH-30 पर हाईवे से लगभग 15 मीटर दूर में बने के कुएं में गिरी मिली है। शनिवार को बीच रास्ते से गायब होने के बाद पुलिस इन्हे लगातार ढूंढ रही थी।

कुएं में मिली कार

कुएं में मिली कार

पुलिस को जंगलवार कॉलेज के निकट स्थित हाईवे से करीब 15 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में मृतकों समेत कार मिली है। काफी समय से कुएं का इस्तेमाल नहीं हो रहा है,इसलिए उसके आसपास काफी झाड़ियों उग आई थी,जिन्हे हटाकर देखा गया तो भीतर कार गिरी हुई थी। पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला है। और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

पुलिस थी हैरान

पुलिस थी हैरान

गौरतलब है कि शनिवार रात को छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक ही परिवार के 4 सदस्य रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए थे । पुलिस हैरान थी कि इन लोगों को ज़मीन खा गई या आसमान निगल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह में शामिल वापस लौट रहा परिवार गोविंदपुर के निकट कार समेत एनएच-30 से लापता हो गए थे । जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

एक ही लोकेशन पर बंद हुए सारे फोन

एक ही लोकेशन पर बंद हुए सारे फोन

कांकेर जंगलो से घिरा हुआ जिला है,यहां माओवादी गतिविधियां काफी तेज हैं। ऐसे में पुलिस के लिए चिंता बढ़ी हुई थी ।कार में सवार 4 लोगों के मोबाइल एक ही स्थान पर बंद होने से मामला उलझ गया था ।पुलिस दल लापता परिवार को घटना स्थल पर नहीं ढूंढ सका,तो अन्य माध्यमों से उनके ट्रेस करने की कोशिश की जा रही थी । जांच टीम अब शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही थी।

उड़ीसा में नायब तहसीलदार थे मृतक सपन सरकार

उड़ीसा में नायब तहसीलदार थे मृतक सपन सरकार

यह सभी लोग कांकेर से लगे हुए शहर कोंडागांव में सरकार परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गए था। सपन कुमार सरकार, उनकी पत्नी रीता सरकार, भाई विश्वजीत अधिकारी और बाकी रिश्तेदार हजारीलाल ढाली के साथ कांकेर शादी उत्स्व में आए हुए थे। शादी समारोह में शरीक होने के बाद फैमिली अपनी कार से वापस लौट रही थी। लापता लोगों में उमरकोट, उड़ीसा निवासी,वहां के नायब तहसीलदार सपन सरकार भी शामिल हैं,जो कांकेर से बैतूल बारात में भी गए थे।

घने जंगलो के बीच गायब

घने जंगलो के बीच गायब

नेशनल हाइवे 30 घने जंगलो से जुड़ा हुआ है, यही स्थित सेना की ट्रेनिंग के लिए बनाये गए "जंगलवार कॉलेज" के निकट चारों के मोबाइल कॉल करने पर बंद हो गया। बार-बार कॉल करने पर भी फोन नहीं लग रहा था। बताया जा रहा है की शनिवार रात लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद से सरकार परिवार से परिजनों का किसी प्रकार से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया।

कांकेर, कोंडागांव, केशकाल की पुलिस कार सवारों को तलाशने के लिए जॉइंट ऑपरेशन चला रही थी । पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही थी ,जिसमे लूट का एंगल ही शामिल था । बताया जा रहा है। लापता लोगों में शमिल महिला ने लगभग 3 लाख रुपए के जेवर पहने हुए थे। इसके अलावा उनके पास अलावा करीब 20 हजार नगदी भी थी।

संबंधित खबर जमीन खा गई या आसमान निगल गया? एक ही परिवार के 4 लोग Same Location से गायब,मोबाइल भी बंद

Comments
English summary
Kanker: Car missing from NH 30 found in well, Odisha officials among 4 dead
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X