छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जशपुर: पहाड़ी कोरवा हो रहे एकजुट, BJP नेता प्रबल प्रताप सिंह ने खोला मोर्चा, इस तारीख को होगी महापंचायत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा एकजुट हो रहे है। इसकी अगुवाई स्व दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह कर रहें हैं। जनजातीय समाज के संगठित होने का कारण कलेक्टर द्वारा बॉक्साइट खनन की जनसुनवाई की तारीख है।

Google Oneindia News

जशपुर, 17 अगस्त। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अब जनजातीय समाज एकजुट होने लगा है। इसकी अगुवाई स्व दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह कर रहें हैं। जनजातीय समाज के संगठित होने का कारण कुछ और नही बल्कि कलेक्टर द्वारा बॉक्साइट खनन को लेकर होने वाली जनसुनवाई की तारीख है। कलेक्टर ने तारीख तय कर दी है अब 22 सितम्बर को सुनवाई की जाएगी।

judev pahari korwa

CMDC को लेकर होगी सुनवाई
इस बार सुनवाई छत्तीसगढ़ मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को लेकर होनी है। जो बगीचा ब्लॉक के ग्राम पखरीटोला ग्राम पंचायत सरधापाठ में उत्खनन के लिए प्रस्तावित है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने भी सूचना जारी कर दी है, लेकिन सुनवाई की तिथि की घोषणा होते ही अब विरोध और सियासत दोनों ही गर्म हो गई है।

Judev jashpur

प्रबल प्रताप सिंह करेंगे अगुवाई
इस सुनवाई में जनजातीय समाज की ओर से स्व दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव करेंगे। इस बार विरोध के स्वर स्व. दिलीप सिंह जूदेव के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा समाज के अगुवा खुड़िया दीवान प्रदीप नारायण सिंह ने तेज किए है. इस विरोध में कहा गया है कि जहां सुनवाई होगी वहीं सभी जनजातीय समाज को लेकर महापंचायत होगी. इस महापंचायत में बीजेपी प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहेंगे।

jashpur boxid

जनजातीय समाज खुदाई का कर रहा विरोध
सुनवाई की तारीख तय होते ही कोरवा समाज के अगुवा दीवान प्रदीप नारायण सिंह की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, सरकार द्वारा जशपुर जिले के सरधापाठ क्षेत्र में बॉक्साइट उत्खनन का आदेश देकर जनजातीय समाज को निर्वासित करने की तैयारी की जा रही है. उसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा. इसके विरोध में 22 सितंबर को सरधापाठ में महापंचायत होगा. जिसमें पूरा जनजातीय समाज मिलकर इस षडयंत्र का पर्दाफाश करेगा। इस विरोध के बाद राजनीति भी गरमा गई है।

Comments
English summary
Jashpur: Pahari Korwa united, BJP leader Prabal Pratap Singh opened front, Mahapanchayat will be held on this date
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X