छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जशपुरः दिव्यांग केंद्र में छात्रा से रेप, 5 छात्राओं से केयर टेकर और चौकीदार ने की छेड़खानी

Google Oneindia News

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थि समर्थ दिव्यांग केंद्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां केयर टेकर और चौकीदार ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। कर्मचारियों ने दिव्यांग बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकत की । आरोपितों ने बच्चों के कपड़े फाड़ दिये और उन्हें नग्न हालक में कैंपस के अंदर भागने को मजबूर कर दिया। इसके अलावा दिव्यांग केंद्र के चौकीदार ने 15 साल की बच्ची के साथ रेप किया। इसके अलावा कई अन्य बच्चियों से यौन उत्पीड़न की बात सामने आई है। हालांकि घटना तीन दिन पुरानी है। पीड़ित बच्चियों से जब उनके परिजन मिलने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ।

Jashpur misdeed with deaf and dumb girl in centre

खनिज न्यास मद के तहत राजीव गांधी शिक्षा मिशन की तरफ से इस दिव्यांग केंद्र का संचालन किया गया है। शर्मनाक घटना बीते 22 सितंबर की देर रात की है। बताया जा रहा है कि घटना की रात हॉस्टल अधीक्षक वहां नहीं थे। बच्चों की जिम्मेदारी यहां के केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत पर थी। दोनों रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केंद्र में पहुंचे। वहां आरोपितों ने शोर मचाना शुरू किया और सो रहे बच्चे-बच्चियों को जगा दिया। हॉस्टल में 22 दिव्यांग बच्चे और 12 बच्चिां रहती हैं।

कोई भी बोल और सुन नहीं सकता है। इसके बाद दोनों आरोपितों ने बच्चों से मारपीट शुरू कर दी। कुछ बच्चियों के कपड़े फाड़ दिये। वहीं किसी तरह से बचकर भाग रहे बच्चों को उठाकर हॉस्टल कैंपस की नाली में फेंक दिया। इस बीच स्वीपर कुमारी बाई बीच-बचाव करने पहुंची तो उसे आरोपितों ने बाथरूम में बंद कर दिया। किसी तरह से वह बाहर निकील और फोन कर हॉस्टल अधीक्षक संजय रामको सूचना दी। इस पर वह रात में ही केंद्र पहुंच गए और कर्मचारियों को बाहर किया। बच्चों के साथ किस तरह की घटना हुई इसको जानने के लिए हॉस्टल अधीक्षक ने रात में ही शिक्षकों को बुलाया।

VIDEO: वायरल सॉन्ग 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' का ये भोजपुरी वर्जन नहीं सुना तो कुछ नहीं सुनाVIDEO: वायरल सॉन्ग 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' का ये भोजपुरी वर्जन नहीं सुना तो कुछ नहीं सुना

दिव्यांग बच्चों ने सांकेतिक भाषा में केयर टेकर और चौकीदार की करतूतों को बताया। इसके बाद हॉस्टल अधीक्षक ने घटना की सूचना विभाग को दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत को पद से हटा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। एडिशनल SP प्रतिभा पांडेय ने बताया कि अभी तक एक दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म और 5 छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना का पता चला है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

English summary
Jashpur misdeed with deaf and dumb girl in centre
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X