छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जशपुर: CEO साहब ही मंत्री जी के क्षेत्र में लगा रहे सेंध, भाजपा की रैली में हुए शामिल, अफसरों ने किया जवाब तलब

एक रैली में सीईओ संजय सिंह को शामिल होना भारी पड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि अब राजधानी से उन्हें जवाब तलब किया गया है। और अब साहब के पास अफसरों के फोन आने शुरू हो गए।

Google Oneindia News

जशपुर, 17 अगस्त। छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधायक और सरकार में संस्कृति व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। क्योंकि उनके क्षेत्र पर एक जनपद सीईओ ने सेंध लगानी शुरु कर दी है। अब सीईओ साहब मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल आजादी के 75वे वर्ष पूरे होने पर देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। राजनीतिक दल के नेता अपने क्षेत्रों में तिरंगा रैली का आयोजन कर रहे है। लेकिन ऐसी ही एक रैली में सीईओ साहब को शामिल होना भारी पड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि अब राजधानी से उन्हें जवाब तलब किया गया है। और अब साहब के पास अफसरों के फोन आने शुरू हो गए।

Jashpur CEO

क्या है पूरा मामला,
दरअसल यह मामला सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उलकिया का है। जहां भाजपा नेताओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली जा रही थी। इसमें शामिल होने जनपद सीईओ गांव पहुंचे थे। साहब देश भक्ति की भावना में इतने डूब गए कि उन्हें पता ही नही चला, कि उनकी फोटो लेकर किसी ने फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। अब ये मामला रायपुर के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है।

Chhattisgarh: भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को पड़ी किन्नरों की जरूरत, इन पदों पर होगी भर्तीChhattisgarh: भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को पड़ी किन्नरों की जरूरत, इन पदों पर होगी भर्ती

CEO jashpur janpad

सीतापुर से तैयारी की चर्चा
वहीं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में जशपुर के दुलदुला जनपद सीईओ संजय सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो चुकी है। साहब की फोटो को वायरल करने वालो का मानना है साहब भाजपा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल होने अति उत्साह के साथ अपने कार्य क्षेत्र के बाहर सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा के ग्राम उलकिया पहुंच गए। लोगों का कहना है कि साहब सीतापुर में अभी से ही अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए है। इसलिए राजनीतिक कार्यक्रमो में भी शामिल होने से गुरेज नही कर रहे। यह फोटो जब कुछ कांग्रेस नेताओ के हाथ लगी तो उन्होंने इस फोटो को राजधानी के बड़े नेताओं को भेज दिया।

जनपद सीईओ अब दे रहें हैं तर्क
इस फोटो के वायरल होने और इस पूरे मामले के बाद सीईओ साहब को रायपुर के अधिकारियों ने जवाब मांगा तो साहब तर्क दे रहें हैं कि गाँव में तिरंगा यात्रा हो रही थी, वो यात्रा किसी पार्टी की नहीं थी बल्कि गाँव के लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे, और देशभक्ति की भावना से वो भी उसमें शामिल होने पहुंचे थे। सीईओ संजय सिंह का कहना है कि गाँव मे कई पार्टी के लोग रहते है हो सकता है उसमें मौजूद लोग किसी पार्टी से हो लेकिन किसी पार्टी विशेष से इसका कोई लेना देना नहीं है।

दुर्ग: भिलाई निगम की सिटी बसें अब भगवान भरोसे! तीन साल से डिपो में खड़ी 69 बसें हुई कबाड़
अफसरों ने तर्क मानने से किया इनकार
दुलदुला सीईओ संजय सिंह अपने उच्च अधिकारियों को ये तर्क दे रहें हैं लेकिन कोई इनके इस तर्क से सहमत नहीं है। इनसे पूछा यह जा रहा है कि कार्य क्षेत्र जशपुर से बाहर सरगुजा जिले के गांव में ड्यूटी आवर में वो क्या करने गए थे? वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि साहब को सीतापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की परम इच्छा है इसलिए इन्हें मूल काम से ज्यादा राजनीति में दिलचस्पी है, और इसके चलते ही सीईओ साहब सीतापुर विधानसभा के गाँव मे भाजपा नेताओं के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल होने चले गए ।

दुर्ग: विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, खेमेबाजी के बीच बदले जा सकते हैं BJP जिलाध्यक्ष
चुनाव लड़ने की बात से नही किया इनकार
अब इन सबके बावजूद नेताओ व अधिकारियों के इस शक से साहब को जरा भी परवाह नहीं है। उनका कहना है कि सारे शक काल्पनिक है हांलाकि है। हांलाकि साहब चुनाव लड़ने वाली बात पर ज्यादा कुछ नहीं बोले सिर्फ इतना ही कहा कि चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे वो बाद का विषय है। लेकिन जिस बात को लेकर चर्चा हो रही है उस बात का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। देशभक्ति का जज्बा जागने के चलते रैली में शामिल हुए थे।

Comments
English summary
Jashpur: The CEO is making a dent in the minister's area, participated in the BJP rally, the officers called for the answer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X