छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में मूंग, उड़द और अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी को मिली मंजूरी

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2022-23 से मूंग, उड़द और अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए केन्द्र ने मंजूरी दे द

Google Oneindia News

रायपुर, 26 सितम्बर। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2022-23 से मूंग, उड़द और अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए केन्द्र ने मंजूरी दे दी है। सीएम भूपेश बघेल के प्रयासों से भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के डिप्टी कमिश्नर ने इस संबंध में पत्र जारी करके संबंधित केन्द्रीय एजेंसियों के मैनेजिंग डायरेक्टर को छत्तीसगढ़ में मूंग, उड़द और अरहर की खरीदी के लिए समर्थन मूल्य योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

BHUPESH

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2022-23 के लिए मूंग 372 मीट्रिक टन, उड़द 6180 मीट्रिक टन और अरहर 6342 मीट्रिक टन की अधिकतम मात्रा की खरीदी की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के मुताबिक बीते दिनों कृषि मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन ने केन्द्र सरकार को प्रदेश में अरहर, उड़द, मूंग की खेती, उत्पादन, समर्थन मूल्य पर उपार्जन की अनुमानित मात्रा समेत इसके उपार्जन के लिए की जा रही तैयारियों का विस्तृत व्यौरा भेजकर खरीदी की स्वीकृति देने के लिए आग्रह किया था।

छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2022-23 में समर्थन मूल्य पर अरहर, मूंग, उड़द की सपोर्ट प्राइज़ पर खरीदी के लिए इसके उत्पादक कृषकों का एकीकृत किसान पंजीयन में शीघ्रता से पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। वेयर हाउस के 20 गोदामों को उपार्जन केन्द्र के रूप में विधिवत अधिसूचित भी की जा चुकी है। सरकार की तरफ से उड़द और मूंग की खरीदी 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर 2022 तक और अरहर की खरीदी 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक दिए जाने की अवधि भी तय की जा चुकी है। किसानों से मूंग और उड़द की खरीदी 6600 रूपए प्रति क्विंटल की दर से और अरहर की खरीदी 7755 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के हित और मूंग ,उड़द और अरहर की खरीदी को प्रोत्साहित करने के मकसद से मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क के भुगतान से पूरी तरह छूट भी दे दी है।छत्तीसगढ़ में मूंग, उड़द और अरहर की खरीदी के लिए 20 जिलों के स्टेट वेयरहाउस के गोदाम को उपार्जन और भंडारण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। वेयर हाउस के यह गोदाम डब्ल्यूआरडीए से प्रमाणित है।

यह भी पढ़े छत्तीसगढ़: गरियाबंद हीरा खदान को शुरू कराने की कवायद में जुटे सीएम भूपेश बघेल, दिए ये अहम निर्देश

English summary
In Chhattisgarh, approval for purchase of moong, urad and tur on support price has been received
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X