छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रायपुर में चार जगहों पर जिला प्रशासन ने लगाई धारा 144, भीड़ जुटाने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

Google Oneindia News

रायपुर, मई 29। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने चार स्थानों पर रैली, जुलूस, धरना व शोभायात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन चार जगहों पर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। रायपुर में यह चार जगह हैं आमापारा से शास्त्री चौक, शारदा चौक से गुरुनानक चौक, जयस्तंभ चौक से कोतवाली चौक, कोतवाली से सत्ती बाजार व आजाद चौक है।

Section 144 imposed in Raipur

सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी धारा 144

प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, राजधानी के इन चार स्थानों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भीड़ जुटाने का अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों को धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधित घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि रायपुर सर्राफा एसोसिएशन ने इन क्षेत्रों में रैली-प्रदर्शन, शोभायात्रा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर इन क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी।

लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि अब इन क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाने से लोगों को आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। जिला प्रशासन ने पहले ही आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर 100 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। इसके चलते अभी उस क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम पर थोड़ा नियंत्रण लगा है, लेकिन जुलूस व रैली के कारण जाम हो रहा था। अब आदेश के बाद इससे भी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के लिए नई व्यवस्था लागू, आवेदकों को घर बैठे मिलेंगे स्मार्ट DL और RCये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के लिए नई व्यवस्था लागू, आवेदकों को घर बैठे मिलेंगे स्मार्ट DL और RC

Comments
English summary
District administration imposed section 144 at four places in Raipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X