छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

2024 के चुनाव से पहले नक्सलमुक्त होगा देश,कोरबा में बोले गृहमंत्री अमित शाह

शाह ने कहा कि बघेल सरकार बनने से पहले कांग्रेसी स्कूटी में घूमते थे,वह जनता का पैसा हजम करके ऑडी में घूमते हैं। उन्होंने जनता से कहा कि इस भ्रष्टाचार का हिसाब- किताब भाजपा को वोट देकर कर लेना।

Google Oneindia News

Amit shah on Naxal: शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। वह झारखंड के चाईबासा से सीधे कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। अमित शाह दौरान मंच से केंद्र सरकार की जमकर सराहना की और प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

amit shah korba.jpg

भाजपा को दिया छत्तीसगढ़ बनाये जाने का श्रेय

अमित शाह ने भाषण की शुरुआत में भगवान श्री राम का जयकारा लगाकर की। शाह ने जय श्रीराम की उद्घोष के साथ कहा कि मै प्रभु श्री राम के ननिहाल में आया हूं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के गठन का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को देते हुए कहा कि कांग्रेस के अत्याचारों से छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की लड़ाई रुकी रही,लेकिन अटल जी ने छत्तीसगढ़ को अस्तित्व में लाया।

उन्होंने आगे कहा कि पहले मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य माना जाता था,तब छत्तीसगढ़ बनने के बाद जनता ने भाजपा को 3 बार जीतकर को डॉ रमन सिंह को मौका दिया। अमित शाह ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि आज़ादी के बाद से लेकर राज्य बनते तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और नक्सलवाद दिया,जबकि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया।

कांग्रेस ने खाया गरीबो का चावल:शाह

अमित शाह ने मंच से कहा कि रमन सिंह के मुख्यमत्री के तौर पर चावल वाले बाबा बनकर गरीब के घर चावल भेजने का काम किया,लेकिन कांग्रेस वाले वही चावल को खाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में बिजली और रोड नहीं थी। युवा हाथ में हथियार उठाकर नक्सलवाद फैला रहे थे,लेकिन भाजपा सरकार ने गांव - गांव में बिजली भेजने का काम काम किया है और माताओं के पैरों में चप्पल भी पहनाई।

सीएम भूपेश बघेल पर कसा तंज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश भैया बैठ तो गए हो ,लेकिन 2023 में फिर से चुनाव में जाना है, भाजपा के पास काम की लंबी सूची है, जरा कुछ किया है, तो 4 चीजे तैयार कर लेना, क्योंकि कोरबा वाले पूछेंगे कि 5 साल में क्या किया।


अमित शाह ने अपने चिटपरिचित व्यंग्यतम लहजे में आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है। उन्होंने भ्रष्टाचार करने का काम ,बलात्कार बढ़ाएं और खून खराबा बढ़ाने का काम किया है। शाह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने आदिवासियों के जंगलों से पेड़ों की कटाई करके उन्हें साफ़ करने का काम भी किया है।

गरीबो को लगवाया मुफ्त में कोरोना का टीका

अमित शाह ने एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था,लेकिन गरीबी के स्थान पर गरीब हटने शुरू हो गए। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 70 साल के बाद मोदी सरकार ने देश के हर गरीब के घर बैंक अकाउंट खोलने का काम किया।

हर घर में शौचालय देकर माताओ को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। गरीबो को घर ,गैस का चूल्हा देने के अलावा मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाने का काम किया।

देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का दावा

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम नक्सलवाद से त्रस्त क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त करवाने की कगार पर पहुंचे गए हैं। उन्होंने आकंड़े पेश करते हुए कहा कि 2009 में कांग्रेस के शासनकाल में देशभर में 2258 नक्सलवादी घटनाये होती थी ,जो कि मोदी कार्यकाल में 2021 में घटते-घटते 509 रह गई हैं। शाह ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का प्रयास रहेगा कि समग्र देश नक्सलवाद की चपेट से मुक्त हो जाये।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने हथियार उठाने वाले युवाओ को रोजगार दिया। नक्सली क्षेत्रों में टेलीफोन के टावर ,रोड और पानी पहुंचाया,वहीं दूसरी हथियार रखने वालों के साथ सख्ती से मुकाबला करके नक्सलवाद को समाप्त करने का काम ने किया है।

छत्तीसगढ़ पिछड़े और आदिवासी वर्ग से भरा राज्य

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओबीसी और आदिवासियों से भरा हुआ प्रदेश है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिनउसने पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया ,जबकि भाजपा की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रचना करके सभी को सवैधानिक अधिकार देने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री शाह ने आगे कहा कि सरकार ने पिछड़ा वर्ग में नीट की परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था की ,नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के उद्योगपतियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड की रचना भी की और मेट्रिक और पूर्व छात्रवृत्ति के लिए 44 हजार 500 रुपये का वजीफा देने काम भी किया।

उन्होंने आगे कहा कि मै यह बताने आया हूं कि छत्तीसगढ़ में हमने 15 साल तक ढेर सारे काम काम किये।, मगर कांग्रेस सरकर ने बार- बार बोलने के सूत्र को अपना लिया है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टचार करने के सिवा कोई दूसरा काम नहीं किया है। भूपेश बघेल सरकार की सरकार बनने के बाद जनजातीय समाज के लिए कुछ नहीं किया। इसका हिसाब कितना छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाईबहन मांग रहे हैं

शाह ने कहा मोदी जी ने आदिवासी महिला को बनाया राष्ट्रपति

अमित शाह ने कहा कि देश में कांग्रेस सरकार कई सालो तक रही। संविधान बनने के बाद कभी भी कोई जनजातीय भाई या बहन देश का रष्ट्रपति नहीं बना,किन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रोपदी मुर्मू को महामहिम द्रोपदी मुर्मू बना दिया। गरीब परिवार में पढ़ी- लिखी आदिवासी बेटी को देश की राष्ट्रपति बनकर दुनिया के साथ भारत की तरफ से बातचीत करके गौरव के साथ कह रही है कि मेरे भारत में इस प्रकार का लोकतंत्र है कि गरीब के घर में जन्मी आदिवासी बेटी भी भारत की राष्ट्रपति बन सकती है।

Recommended Video

Hisha Baghel बनी Chhattisgarh की पहली महिला Agniveer, Navy में हुआ चयन | वनइंडिया हिंदी | *News

DMF फंड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि DMF फंड की शुरुवात मोदी ने की थी। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा होने के साथ खनिज तत्वों का भी कटोरा है। छत्तीसगढ़ में जहां भी खदान है,वहां डीएमएफ फंड की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि DMF में खदान की आय से निश्चित हिस्सा क्षेत्र के लिए देना होता है।

63 हजार करोड़ रुपये पैसा DMF फंड के तहत देशभर के आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के समाज के लोगों के लिए दिया है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी की विकास योजना के कारण 9 हजार 233 करोड़ रुपये मिला है,लेकिन यह पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। शाह ने कहा कि बघेल सरकार बनने से पहले कांग्रेसी स्कूटी में घूमते थे,वह जनता का पैसा हजम करके ऑडी में घूमते हैं। उन्होंने जनता से कहा कि इस भ्रष्टाचार का हिसाब- किताब भाजपा को वोट देकर कर लेना।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पुन्नी का उत्साह, CM भूपेश बघेल ने गली-गली घूमकर मांगा दान

Comments
English summary
Country will be Naxal-free before 2024 elections, said Home Minister Amit Shah in Korba
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X