छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजिम में सीएम भूपेश की भेंट मुलाकात, विधायक अमितेश शुक्ल ने किया स्वागत, क्षेत्र को मिली विकास की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशों की भेंट मुलाकात के तहत आज राजिम विधानसभा क्षेत्र के छुरा ब्लॉक पहुंचे। जहां उन्होंने जनता के बीच विकास कार्यों और योजनाओं का फीडबैक लिया।

Google Oneindia News
cm bhupesh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात के तहत राजिम विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मुख्यालय छुरा पहुंचे। जहां आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में आम जनता के बीच प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा की इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। इसके अलावा सीएम ने कई विकास कार्यों की सौगात भी दी।

bhupesh bgahel rajim
कमार जनजाति के नर्तक दल ने सीएम का किया स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छुरा में कमार और भुजिया जनजाति के नर्तक दलों ने पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना और राजकीय गीत के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को राज्य की महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि आज राजिम की पावन धरती पर आप सभी से मिलनेआया हूं। सरकार में आते ही हमने अपने वायदे को पूरा कर किसानों का कर्ज माफी की और फीडबैक लेते हुए आमजनों से सीधा संवाद शुरू किया। मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने गोधन न्याय योजना सहित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया।
bhupesh bhent mulakat

स्वामी आत्मानन्द स्कूलों की बढ़ेगी संख्या, शिक्षकों की होगी भर्ती
सीएम ने कहा कि राज्य के सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अब सप्ताह में एक दिन भारत की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत और राज्य की राजकीय भाषा छत्तीसगढ़ भाषा की पढ़ाई होगी। छत्तीसगढ़ सरकार देश की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत की महत्व को बचाए रखने के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नए स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे और शिक्षकों की नई भर्ती होगी। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली
हितग्राहियों को किया सामग्री एवं चेक का वितरण
कार्यक्रम में मछली पालन विभाग के 16 हितग्राहियों को जाल, आइस बॉक्स और ग्रोथ प्रमोटर प्रदान किए ।इसी तरह कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को नैपसेक स्प्रेयर, शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल छुरा की 20 छात्राओं को सायकल, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को ट्रायसायकल, 2 हितग्राहियों को इलेक्ट्रानिक सायकल, 2 हितग्राहियों को व्हील चेयर और 10 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 5 महिला स्व.सहायता समूहों को 80-80 हजार रूपए की राशि के चेक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को अनुकंपा अनुदान राशि 1 लाख रूपए का चेक प्रदान किया।

सीएम भूपेश बघेल देशी खानपान को दे रहें हैं बढ़ावा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आम जनता से सीधा संवाद कर ना केवल उनकी समस्याओ का निराकरण कर रहे, बल्कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति, खानपान और जीवनशैली को भी बढ़ावा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज भोजन ग्रहण करने फिंगेश्वर में किसान बिसेलाल साहू के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री के घर पहुंचने पर बिसेलाल के परिवार वालों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जहां उन्होंने छत्तीगढिया व्यंजनों का स्वाद लिया।

Comments
English summary
cm-bhupesh-rajim-bhent-mulakat-mla-amitesh-shukla-welcomed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X