छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Operation Monsoon को मिल रही है सफलता, कांकेर में नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त

शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है । बारिश के बीच जंगल में घुसे जवानों का सामना ना कर पाने के बाद नक्सली जान बचाकर भाग निकले।

Google Oneindia News

कांकेर, 06 जुलाई। शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है । बारिश के बीच जंगल में घुसे जवानों का सामना ना कर पाने के बाद नक्सली जान बचाकर भाग निकले। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी जानकारी है। इस घटना के दौरान जवानों ने काफी मात्रा में नक्सल सामग्री जप्त करके नक्सलियों का एक शिविर भी नष्ट किया है। फिलहाल इस क्षेत्र में सर्चिंग जारी है। मुठभड़े की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने कर दी है।

जवानो के सामने नहीं टिक सके नक्सली

जवानो के सामने नहीं टिक सके नक्सली

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आमाबेड़ा क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान सर्चिंग के लिए जंगल की तरफ निकले थे। इसी दरमियान बरसते पानी में जवानों की माओवदियों से मुठभेड़ हो गई। लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही,लेकिन जवानों के सामने नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वह जंगल में और भीतर भाग निकले। डीआरजी को कैंप से काफी मात्रा में किताबें, दवा , नक्सली कपड़े , बर्तन, खाने का वस्तुएं समेत कई सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल इस पूरे इलाके में रात्रि तक जवानों की सर्चिंग जारी थी।

माओवादियों के खिलाफ जारी है ऑपरेशन मानसून

माओवादियों के खिलाफ जारी है ऑपरेशन मानसून

यह भी जानना जरुरी है कि बीते कुछ सालों से पुलिस आपरेशन मानसून चला रही है। इसके लिए बस्तर पुलिस सहित अन्य सुरक्षाबलों के जवानों को विशेष ट्रेनिंग भी दिलाई गई है। बारिश में माओवादियों के खिलाफ नई रणनीति से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। वहीं माओवादियों के गढ़ में घुसकर सुरक्षा बल के जवान सर्च आपरेशन कर रहे हैं।

लगातार मिल रही है सफलता,4 नक्सली हुए ढेर

लगातार मिल रही है सफलता,4 नक्सली हुए ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों को ऑपरेशन मानसून के दौरान बीते 1 महीने के भीतर ही सुकमा और दंतेवाड़ा में बड़ी सफलता मिली है। ऑपरेशन मानसून 15 जून को शुरू किया गया था ,तब से लेकर अब तक जवानों ने लगभग 20 लाख रुपए के 4 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस नक्सलियों की पहचान करके थानों में उनके खिलाफ नामजद मामले भी दर्ज कर रही हैं।

नए पुलिस कैम्प खोलने की तैयारी

नए पुलिस कैम्प खोलने की तैयारी

मानसून में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के बाद भी काम नहीं रुकने वाला है। पुलिस माओवादियों के घर में घुसकर वहां अपना तम्बू गाड़ेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा समेत कई स्थानों पर पुलिस कैंप खोलने की तैयारी की जा रही है। पुलिस माओवादियों को उनके गढ़ में चारो तरफ से घेरने की योजना पर काम कर रही है। सुकमा और बीजापुर का सीमा से ही नक्सलियों का कॉरिडोर फैला हुआ है। इन इलाकों में शविर स्थापित होने से नक्सली अपनी मांद से बाहर नहीं निकल सकेंगे।

Comments
English summary
Chhattisgarh: Operation Monsoon is getting success, Naxalites camp demolished in Kanker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X