छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में है सबसे कम बेरोजगारी,जानिए किस क्रम पर हैं MP ,असम, गुजरात और राजस्थान

छत्तीसगढ़ में 99.90 प्रतिशत लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़कर आजीविका हासिल कर रहे हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों से यह साबित हुआ है।

Google Oneindia News

रायपुर, 04 अक्टूबर। एक बार फिर से बेरोज़गारी के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य ने बड़ी जीत हासिल की है। राज्य में 99.90 प्रतिशत लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़कर आजीविका हासिल कर रहे हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों से यह साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य में सितंबर बेरोजगारी दर अब तक अपने न्यूनतम स्तर 0.1 प्रतिशत है। देश में सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है।

berojgar

गुजरे दिनों सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक सितम्बर माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि सितंबर के महीने में भारत में बेरोजगारी दर का यह आंकड़ा 6.43 % रहा है। देश के शहरी इलाकों में 7.70 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों सितंबर माह में बेरोजगारी का आंकड़ा 5.84 % रहा है। न्यूनतम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश को मिली इस उपलब्धि के पीछे का कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में रोजगार के नए अवसरों को पैदा करने के लिए बनाई गई योजना और नीतियां रही हैं। छत्तीसगढ़ में बीते पौने चार साल के अंदर अनेक ऐसे नवाचार हुए हैं, जिनसे शहर से लेकर गांव तक हर हाथ को रोजगार मिला है।

सीएमआईई द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को बेरोजगारी दर के संबंध में जारी रिपोर्ट के मुताबिक सितम्बर 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में 0.1 प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ प्रथम क्रम पर है। वहीं इसी कालखंड में 0.4 % के साथ असम दूसरे स्थान पर है। उत्तराखंड 0.5 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ तीसरे क्रम पर है। मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा 0.9 प्रतिशत है और गुजरात में यह आंकड़ा 1.6 % रहा है। दूसरी ओर सबसे अधिक सितम्बर 2022 में सर्वाधिक बेरोजगारी दर के मामले में राजस्थान टॉप पर है, जहां 23.8 % बेरोजगारी दर दर्ज की गई है। जम्मू एवं काश्मीर में 23.2 फीसदी और हरियाणा में 22.9 % बेरोजगारी दर बताई गई है। त्रिपुरा में 17.0 % और झारखंड में 12.2 % बेरोजगारी दर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें Dussehra 2022: विजयदशमी को खुलेगा 700 साल पुराने मठ का दरवाजा, यहां तालाब में विसर्जित किये जाते थे कंकाल

Comments
English summary
Chhattisgarh has the lowest unemployment, know in which order are MP, Assam, Gujarat and Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X