CG Olympic: जशपुर में छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा, जंगल में जाम छलकाने वाले दो पंचायत सचिव निलंबित
छत्तीसगढ़ में इन दिनों राज्य सरकार के निर्देश पर जिला व ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने खिलाड़ियों के उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में भी खेलों का आयोजन किया गया है। लेकिन यहां खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो गए। बगीचा ब्लाक के दो सचिवों ने खिलाड़ी छात्राओं को खेल ग्राउंड ले जाने के बजाय बीच जंगल में ही गाड़ी रोककर शराबखोरी करने लगे।

बगीचा ब्लाक के सोगड़ा गांव का मामला
दरअसल पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक क्षेत्र का है जहां जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल होने छात्राओं को ग्राम पंचायत लोरो और ग्राम पंचायत तोरा के सचिव लेकर निकले थे। लेकिन ये दोनों छात्राओं को खेल मैदान न लेजाकर बीच ग्राम सोगड़ा के भैरव पहाड़ी के जंगल में शराब पार्टी कर रहे थे। जबकि इनके साथ छात्राएं भी थीं। ये दोनों उनके सामने ही बैठकर शराब पीने लगे।

ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर गांव में बिठाया
इस दौरान जब सोगड़ा गांव के ग्रामीणों ने भैरव पहाड़ के पास एक गाड़ी मको काफी देर से खड़े देखा तो उन्हें शक हुआ की कहीं छात्राएं किसी मुशीबत में तो नहीं हैं। जब पास जाकर देखा तो नजारा कुछ और ही था। छात्राओं के बीच दो लोगों को इस तरह जंगल में शराब पीते देखा तो ग्रामीणों ने दोनों से पूछताछ की। जब पता चला कि दोनों ग्राम तोरा और ग्राम लोरो के सचिव हैं तो ग्रामीण भड़क गए और सभी को गांव सोगड़ा के भवन में बैठा दिया। जिसकी सूचना पुलिस और जिला पंचायत को दी गई।

इस मामले में गांव वालों के शिकायत के बाद अब जनपद पंचायत सीईओ विनोद सिंह की पुष्टि के बाद जिला पंचायत सीईओ ने दोनों सचिवों पर कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत तोरा के सचिव राम श्रवण और ग्राम पंचायत लोरा के प्रयोग मंतूराम के सचिवों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। राज्य सरकार के कर्मचारी आचरण नियम के अनुसार दोनों सचिवों का कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 03 के विपरीत है जिसे मंतूराम और रामश्रवण पंचायत सचिव जनपद बगीचा को तत्काल प्रभाव से निलबित कर दिया गया है।
ब्लाक के बाद जिलास्तरीय खेलने पहुंचे थे खिलाड़ी
जशपुर में ब्लाक स्तर पर खेलों का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने पहले जोन स्तर पर आयोजित खेलों में जितने के बाद उनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रणजीता स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेल का आयोजन किया गया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के आठ विकासखंडों से 1200 खिलाड़ी शामिल हुए। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में प्रदेश के पारम्परिक खेलों का संरक्षण किया जा रहा है। कबड्डी, बांटी, भौरा और खो खो, गिल्ली डंडा सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।