छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपने ही कमांडर को नक्सलियों ने मार डाला, 8 लाख रुपये का था इनाम

Google Oneindia News

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गुरुवार रात अपने ही कमांडर की हत्या कर दी। साथी नक्सलियों ने 34 वर्षीय माओवादी नेता और डीवीसी इंचार्ज गंगालूर एरिया कमेटी विज्जा मोडियम उर्फ बदरू निवासी मनकेली की हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने गृहग्राम में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

bijapur naxali killed their commander modiam

यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर और किरन्दुल के बीच इतावर के जंगलों में नक्सली नेता विज्जा की हत्या कर दी गई। मारे गए नक्सली विज्जा पर 8 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस फोर्स जब मनकेली ग्राम पहुंची तो वहां पर मृतक नक्सली कमांडर विज्जा का अंतिम संस्कार चल रहा था।

गृह ग्राम मनकेली में मृतक नक्सली कमांडर विज्जा के अंतिम संस्कार की खबर है। इस हत्या के पीछे का कारण भी नहीं पता चल सका है। बता दें नक्सली लगातार बीजापुर में सक्रिय हैं और पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्याएं कर रहे हैं। इधर इस घटना को नक्सली संगठन में फूट का परिणाम बताया जा रहा है।

ग्रामीणों की हत्या को लेकर माओवादी संगठन में फूट पड़ा गया है। बीजापुर समेत दक्षिण बस्तर के अन्य क्षेत्रों में भी नक्सल कैडर्स के बीच तनाव को स्थिति बताई जा रही है।विज्जा की हत्या नक्सलियों का अपनेे ही खेमे के अंदर विद्रोह को जाहिर करता है।

ग्रामीण और अंचल के नक्सली नेता निर्दोष ग्रामीणों की नक्सलियों द्वारा हो रही लगातार हत्याओं से नाराज होकर अपने खेमे में विद्रोह कर रहे हैं, जिससे बौखलाहट मेंं आकर नक्सली अपने ही लोगों को मार रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी नक्सलियों द्वारा हो रहे शोषण के प्रति अब जाागरूक हो रहे हैं।

नाना-नानी ने ब्लेड व चाकू से वारकर की दो दिन की नवजात की हत्या, बेटी के थे अवैध संबंधनाना-नानी ने ब्लेड व चाकू से वारकर की दो दिन की नवजात की हत्या, बेटी के थे अवैध संबंध

English summary
bijapur naxali killed their commander modiam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X