चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दूसरी सालगिरह को यादगार बनाने सागर किनारे गया कपल, लहरों ने किया शादी का दर्दनाक अंत

Google Oneindia News

चेन्नई। शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए एक कपल समंदर किनारे गया और आधी रात के बाद उन्होंने केक काटकर सेलिब्रेट किया। इसके बाद दोनों पानी में उतर गए और तभी मौत की लहर आई और पति-पत्नी को बहा ले गई। पति किसी तरह से लहरों से बचने में कामयाब रहा लेकिन पत्नी की डूबने से मौत हो गई।

नर्स की नौकरी करती थी पत्नी

नर्स की नौकरी करती थी पत्नी

समंदर में डूबने से वेनी शैला की मौत हो गई। 27 साल की वेनी वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में नर्स का काम करती थी। उनकी शादी विग्नेश से सात फरवरी 2018 को हुई थी। शुक्रवार को पति-पत्नी ने अपनी दूसरी सालगिरह समंदर की लहर के साथ मनाने की योजना बनाई। दोस्त और परिजनों साथ डिनर के बाद वे सबके साथ पलवक्कम के समंदर बीच पर रात के 11.30 बजे पहुंच गए।

सिपाहियों ने उनको रोका

सिपाहियों ने उनको रोका

दो पुलिस कॉन्स्टेबल ने देखा कि समंदर के किनारे करीब 30 लोग जमा हैं तो वे तुरंत उनको वहां से हटाने पहुंचे। उन्होंने सबको समंदर के पानी में उतरने से रोका। पति-पत्नी ने कहा कि वे समंदर के पानी में खड़े होकर एक-दूसरे को रिंग पहनाना चाहते हैं। पहले दोनों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया और उसके बाद यह कपल पानी में उतर गया। सिपाहियों ने बाकी लोगों को पानी से दूर हटने को कहा।

अचानक आई मौत की ऊंची लहर

अचानक आई मौत की ऊंची लहर

पानी में उतरी वेनी समंदर में कमरभर पानी में चली गई। पास में ही पति विग्नेश भी खड़े थे। उनके दोस्त इस यादगार पल का वीडियो बना रहे थे। दोनों अभी रिंग एक-दूसरे को पहनाने के लिए निकाल ही रहे थे कि तभी एक ऊंची लहर आई और पति-पत्नी के पांव उखड़ गए। वेनी लहरों में बह गई और विग्नेश ने किसी तरह संघर्ष कर अपनी जान बचाई। वेनी को लहरें कहां ले गई, कुछ पता नहीं चला। पति और बाकी दोस्त-परिजन बदहवाश होकर उनकी तलाश करते रहे।

घटना की जांच में लगी पुलिस

घटना की जांच में लगी पुलिस

घटना होते ही सिपाही पास में मछुआरों की कॉलोनी की तरफ दौड़े लेकिन गहरी रात के अंधेरे की वजह से उन्होंने वेनी को तलाशने का विचार छोड़ दिया। नीलनकरई पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। कोटिवक्कम के बीच पर वेनी की लाश को लहरों ने लाकर छोड़ दिया। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। इस मौत की जांच एक पुलिस अधिकारी को सौंप दी गई है।

चेन्नई: महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स होने लगे गायब, सीसीटीवी में कुछ और भी करता दिखा चोरचेन्नई: महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स होने लगे गायब, सीसीटीवी में कुछ और भी करता दिखा चोर

Comments
English summary
wife died while husband saved when tide washed them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X