चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपने 1 सप्ताह के बच्चे को ढाई लाख में बेचकर घर लौट रही थी महिला, रास्ते में हुआ ऐसा हादसा कि...

पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है, जिसने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुरसावलकम में दो लोगों ने उससे ढाई लाख रुपए छीन लिए।

Google Oneindia News

चेन्नई, 29 नवंबर। पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है, जिसने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुरसावलकम में दो लोगों ने उससे ढाई लाख रुपए छीन लिए। जरा रुकिए जनाब खबर ये नहीं कि महिला से दो लोगों ने ढाई लाख रुपए छीन लिए, खबर ढाई लाख रुपए के पीछे की कहानी की है जिसे सुनकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। दरअसल महिला ने बताया कि वह अपने एक सप्ताह के बेटे को बेचकर घर लौट रही थी, जिसे बेचकर उसे 2.5 लाख रुपए मिले। उसे बेचकर घर लौटते समय रविवार को उसके साथ यह घटना हुई।

जिसने बिकवाया बच्चा, उसी ने कराई लूट!

जिसने बिकवाया बच्चा, उसी ने कराई लूट!

पीड़ित महिला यास्मीन (28) ने वेपेरी पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उसे इस लूट में एक महिला की भूमिका पर संदेह है, जिसने बच्चे की बिक्री में मदद की थी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह एन्नोर की रहने वाली जयगीता से केलीज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल जाने के दौरान मिली थी। यास्मीन ने कहा कि वह अपने दूसरे बच्चे के गर्भपात के लिए वहां आई थी, क्योंकि उसके पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसकी वजह से वह आर्थिक संकट का सामना कर रही थी।

महिला ने किया था बच्चे के बदले मोटी रकम दिलाने का वादा

महिला ने किया था बच्चे के बदले मोटी रकम दिलाने का वादा

यास्मीन ने कहा कि जयगीता ने उससे कहा कि अगर वह उसके जानने वाले को अपना बच्चा बेचने को तैयार है तो वह उसे इसके लिए अच्छी खासी रकम दिलवाएगी। यास्मीन ने 21 नवंबर को एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद जयगीता ने उसे पुरसावलकम हाई रोड पर बच्चे को लाने के लिए कहा। जब यास्मीन उस जगह पर पहुंची तो जयगीता ने उसे धनम नाम की एक महिला और दो पुरुषों से मिलवाया। इसके बाद यास्मीन ने अपने बच्चे को धनम को दे दिया और उससे 2.5 लाख रुपए ले लिए। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बाद उससे यह कहकर एक खाली पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए कि यह इस डील का बॉन्ड है।

रकम लेकर घर लौटते वक्त हुआ हादसा

रकम लेकर घर लौटते वक्त हुआ हादसा

महिला ने कहा कि इसके कुछ मिनटों बाद जब उसने घर जाने के लिए ऑटो-रिक्शा पकड़ा तो दो आदमियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान यास्मीन के साथ उसकी बड़ी बहन शर्मीला भी थी। यास्मीन ने बताया कि दोनों लोगों ने ड्राइवर से पता पूछने के बहाने पुलियांथोप के पास यास्मीन का ऑटो रोका। इसके बाद दोनों पुरुषों ने उसकी नकदी छीनी और वहां से भाग गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जयगीता और दो लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।

Comments
English summary
The woman was returning home after selling her child, the robbers snatched all the money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X