चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PDDU Junction पर 1.5 करोड़ के साथ छत्तीसगढ़ निवासी युवक गिरफ्तार, दिल्ली से कोलकाता लेकर जा रहा था रुपए

राजकीय रेलवे पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के बैग की तलाशी लेने पर उसमें डेढ़ करोड़ रुपए मिले।

Google Oneindia News

Chandauli PDDU Junction

चंदौली जिले के PDDU Junction के प्लेटफार्म संख्या तीन से शनिवार को जीआरपी ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक युवक के पास से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किया। बताया जा रहा है कि युवक बैग में रुपए लेकर दिल्ली से कोलकाता को जा रहा था। रुपए बरामद करने के बाद जीआरपी द्वारा पकड़े गए आरोपी और रुपए को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

PDDU Junction News

युवक के पास से एक टोकन भी किया गया बरामद
दरअसल, शनिवार को दोपहर में जीआरपी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जांच पड़ताल की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 के सीढ़ियों पर करीब 2:30 बजे ट्रॉली बैग लेकर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। युवक के ऊपर शक होने के बाद जीआरपी द्वारा उसे पकड़कर बैग की तलाशी ली गई तो बैंक में दो हजार और पांच सौ रुपए के नोटों की गड्डियां बरामद की गईं। पूछताछ में उसने अपना नाम रमेश दास बताया जो छत्तीसगढ़ जनपद के कोरबा जिले के तरादा बैकपाली कनकी इलाके का रहने वाला है। बरामद किए गए रुपए के बारे में युवक से पूछताछ किया गया तो युवक कोई कागजात नहीं दिखा सका। इसके अलावा युवक के पास से चाइनीस भाषा में लिखा हुआ एक टोकन भी बरामद किया गया।

chandauli pddu junction news

दिल्ली से कोलकाता लेकर जा रहा था रुपए

पकड़े गए युवक को जीआरपी कोतवाली लेकर आई जहां उसे पूछा किया गया तो उसने बताया कि यह रुपए उसके नहीं हैं, दिल्ली के करोल बाग निवासी आशीष अग्रवाल द्वारा उसे रुपए दिए गए थे और रुपए कोलकाता पहुंचाने जा रहा था। पकड़े गए रुपयों की गिनती की गई तो बैंक से कुल डेढ़ करोड़ रुपए बरामद हुई जिसमें 500 और 2000 रुपए के नोट शामिल हैं। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह रुपयों की डिलीवरी करता है और इसके एवज में उसे अच्छी खासी कमीशन दी जाती है। पकड़े गए युवक से पूछताछ करने के बाद जीआरपी द्वारा आयकर विभाग को सूचना दिया गया। आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद पकड़े गए युवक और बरामद किए गए रुपए को आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया गया। आयकर विभाग की टीम पकड़े गए युवक और रुपए से संबंधित जानकारी जुटा रही है।

इस बारे में वाराणसी मंडल के डीएसपी कुंवर प्रभात सिंह द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया युवक रमेश दास रुपए लेकर दिल्ली से हावड़ा पहुंचाने जा रहा था। दिल्ली के करोल बाग निवासी आशीष अग्रवाल द्वारा उसे टोकन और रुपए दिए गए थे। हावड़ा में पहुंचने के बाद टोकन का मिलान कर वह रुपए की डिलीवरी करता।

Recommended Video

चंदौली: संदिग्ध परिस्थितियों में एक की मौत जांच में जुटी पुलिस

इस महीने Varanasi आ सकते हैं PM Modi, काशी को देंगे 1500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगातइस महीने Varanasi आ सकते हैं PM Modi, काशी को देंगे 1500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात

Comments
English summary
Chhattisgarh youth handcuffed by grp with 1.5 crores from PDDU Junction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X