चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chandauli : छठ पूजा के दौरान पुल टूटने के चलते नहर में गिरे 12 लोग, पानी कम होने से हादसा टला

चंदौली के चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव में नहर पर बना पुल छठ पूजा के दौरान टूट गया, पुल टूटने के चलते 12 लोग नहर में गिर गए हाला की नहर में पानी कम होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ

Google Oneindia News

Chandauli में छठ पूजा के दौरान नहर पर बना एक पुल सोमवार को उस समय टूट गया जब उस पुल पर खड़े होकर लोग छठ पूजा देख रहे थे। पुल टूटने के दौरान पुल के ऊपर खड़े 12 लोग नहर में गिर गए। इस दौरान वहां भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली, हालांकि पानी कम होने के चलते नहर में गिरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करके वापस लौट गई।

Chakia Saraiya bridge

वजन अधिक होने के चलते ढह गया पुल
जानकारी अनुसार चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव से कर्मनाशा नहर गुजरी है। नहर में सरैया के साथ ही आसपास के गांवों की महिलाएं हर साल छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए पहुंचती हैं। सोमवार की सुबह गावों की महिलाएं नहर में सूरज को अर्घ्य देने के लिए पहुंची थी। इस दौरान महिलाओं के साथ ही परिवार के पुरुष और बच्चे पूजा के सामान लेकर पूजा स्थल तक आए थे। महिलाएं नहर के पानी में थी उसी समय पूजा देखने के लिए काफी संख्या में लोग नहर के ऊपर पर बने पुल पर खड़े हो गए।

Chandauli Chakia bridge

पुल पहले से ही जर्जर बताया जा रहा
हादसे के दौरान वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पुल पहले से ही जर्जर था और उस पर 2 दर्जन से अधिक लोग चढ़ गए थे। नहर को पार करने का वहां पर पुल ही एकमात्र सहारा था जिसके चलते पुल पर से महिलाओं और बच्चों का आवागमन भी हो रहा था। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पुल पर खड़े होकर पूजा देख रहे लोगों को मना भी किया गया, लेकिन वे नहीं माने। जैसे जैसे समय बढ़ता गया पुल पर से काफी संख्या में लोग आने-जाने लगे।

देखते ही देखते गिर गया पुल
वजन अधिक होने के चलते जर्जर पुल देखते ही देखते भरभरा कर गिर गया। पुल गिरे के दौरान पुल के दानों किनारों और आसपास मौजूद बच्‍चे और महिलाएं भागने लगी, जिससे वहां भगदड़ की स्‍थिति देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि पुल गिरने के बाद दर्जन भर लोग नहर में गिर गए, हालांकि नहर में पानी अधिक नहीं था जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग बाल-बाल बच गए। पुल गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करके लौट गई।

Azamgarh: मातम में बदली खुशियां, छठ पूजा के दौरान स्‍नान करते समय डूबने से दो बच्‍चों की मौतAzamgarh: मातम में बदली खुशियां, छठ पूजा के दौरान स्‍नान करते समय डूबने से दो बच्‍चों की मौत

Comments
English summary
bridge over the canal broken in Saraiya village Chakia, Chandauli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X