क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले हफ्ते से शुरू होगी व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस, Paytm की बढ़ी टेंशन, जानें कैसे करेगा काम?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेसबुक की स्वामित्व वाली मैसेंजिंग कंपनी व्हाट्सएप अगले हफ्ते से अपने पेमेंट सर्विस की शुरूआत करने जा रहा है। अगले हफ्ते से आप अअपने व्हाट्सएप की मदद से कि डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। आपका मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप ही आपके लिए मोबाइल वॉलेट की तरह काम करेगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर अगले हफ्ते से काम करने लगेगा।

 अगले हफ्ते से काम करेगा व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर

अगले हफ्ते से काम करेगा व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर

व्हाट्सएप यूजर्स को आने वाले हफ्ते में अपने एप में ही पेमेंट फीचर भी मिल जाएगा। कुछ ही दिनों में आपको इस पेमेंट सर्विस के लिए व्हाट्सएप पर अपटेड मिल जाएगा, जिसके बाद व्हाट्सएप से ही मोबाइल वॉलेट एप की तरह पेमेंट कर सकेंगे। व्हाट्सएप के इस फीचर की तुलना WeChat से की जा रही है, जिसमें वी चैट ने चीन में नेउ पेमेंट फीचर लॉन्च किया था । इस फीचर के लॉन्च होने के बाद एप को काफी सफलता मिली थी। व्हाट्सएप को भी ऐसी ही उम्मीद है।

 बैंकों के साथ की साझेदारी

बैंकों के साथ की साझेदारी

व्हाट्सएप ने अपने पेमेंट फीचर को लॉन्च करने के लिए कई बैंकों के साथ साझेदारी की है। व्हाट्सएप ने आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। माना जा रहा है कि जल्द ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी व्हाट्सएप पेमेंट फीचर का हिस्सा बन जाएगा।

 पेटीएम, गूगल को कड़ी चुनौती

पेटीएम, गूगल को कड़ी चुनौती

व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर से गूगल तेज और पेटीएम जैसी मोबाइल वॉलेट एप्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। व्हाट्सएप यूजर्स को अगर पेमेंट ऑप्शन एक ही एप में मिल जाएंगे तो यूजर्स दूसरी एप की ओर रूख नहीं करेंगे। ऐसे में गूगल और पेटीएम को व्हाट्सएप के इस फीचर के लॉन्च होने से कड़ी चुनौती मिलेगी। पेटीएम और गूगल तेज जैसे मोबाइल वॉलेट में यूजर्स को सोशल-मीडिया का परिप्रेक्ष्य नहीं मिलता है, जिसकी वजह से लोग इन्हें छोड़कर व्हाट्सएप की ओर रूख कर सकते हैं।

 पेटीएम से 20 गुना ज्यादा बड़ा यूजर डेटाबेस

पेटीएम से 20 गुना ज्यादा बड़ा यूजर डेटाबेस

Forrester की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के कुल एक्टिव यूजर्स की संख्या यूएस की कुल जनस्ख्या का 60 प्रतिशत जितना। ये नंबर अलीबाबा के हिस्सेदारी वाले पेटीएम से 20 गुना अधिक बड़ा है। भारत में करीब 200 मिलियन लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि पेटीएम ने भी अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए फ्री मनी ट्रांसफर का ऑफर दिया है।

English summary
Facebook Inc. is set to offer its WhatsApp payment services to the whole of India as early as next week in an attempt to win market share, even though its partners aren’t all ready, said people familiar with the matter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X