क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब आपके घर आकर आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करेगी ये टेलिकॉम कंपनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए आखिरी तारीख दे दी है। सरकार के आदेश के बाद टेलिकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए नोटिफिकेशन और मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। बार-बार कंपनी की ओर से लोगों को फोन कर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए कहा जा रहा है। केंद्र सरकार के सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे के अनुसार 6 फरवरी 2018 तक सभी यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करना होगा। ऐसे में मोबाइल को आधार से लिंक करवाने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए यूआईडीएआई ने टेलिकॉम कंपनियों को दिशानिर्देश दिए है।

 घर जाकर आधार लिंक करेगी कंपनी

घर जाकर आधार लिंक करेगी कंपनी

यूआईडीएआई के आदेश को मानते हुए वोडाफोन ने नई पहल शुरू की है। अब वोडाफोन के यूजर्स को मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए आउटलेट पर जाने की जरूरत नहीं है,क्योंकि कंपनी ने लोगों के घर तक पहुंचने की योजना बना ली है। जी हां अब वोडाफोन अपने कस्टमर के दरवाजे तक पहुंचकर घर में ही उनके मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर देगी।

 वोडाफोन का मोबाइल वैन

वोडाफोन का मोबाइल वैन

वोडाफोन ने कहा है कि कंपनी खुद अपने ग्राहकों तक पहुंचेगा। जहां घर में वोडाफोन के एजेंट जाकर लोगों के फोन नबंर को आधार से लिंक कर देंगे, लेकिन आपको बता दें कि ये सुविधा केवल ग्रामीण ग्राहकों के लिए है। इस स्कीम के तहत वोडाफोन यूजर्स के लिए वैन भेजेगा, जहां उनके फोन को आधार से लिंक किया जाएगा। कंप नी का कहना है कि ग्रामीण यूजर्स को इस आदेश के बारे में बहुत कुछ नहीं मालूम है। ऐसे में उनकी ये मोबाइल वैन लोगों की मदद करेगी।

 OTP वैरिफिकेशन

OTP वैरिफिकेशन

हालांकि आपको भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 1 दिसंबर से आप भी घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवा सकेंगे। दरअसल 1 दिसंबर से टेलिकॉम कंपनियां कस्टमर्स के नंबर को ओटीपी और IVRS और मोबाइल एप के जरिए आधार से लिंक करवाएगी।

English summary
Vodafone India announces their plan to visit door-to-door to help customers link their mobile numbers to Aadhaar. This initiative -- as the telecom operator claims is especially for rural India .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X