क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Toyota Motor: क्या 32 साल की मानसी किर्लोस्कर संभालेंगी पापा के करोड़ों का कारोबार? यंग बल्ड में है काफी जोश

टोयोटा मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद 500 करोड़ की उनकी विरासत को अब कौन संभालेगा? ये सवाल सबके दिमाग में कौंध रहा है। सबकी निगाहें उनकी इकलौती बेटी मानसी की ओर लगी हुई हैं।

Google Oneindia News

Mansi Kirloskar: बिजनेस जगत को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब टोयोटा मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर के निधन की खबर आई। बता दें कि देश में टोयटा के फेस विक्रम किर्लोस्कर का 29 नंवबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, मात्र 64 साल की अवस्था में वो इस तरह से दुनिया से चले जाएंगे ये किसी ने नहीं सोचा था। विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद 500 करोड़ की उनके कारोबार को कौन संभालेगा? ये सवाल सबके दिमाग में कौंध रहा है।

मानसी किर्लोस्कर

मानसी किर्लोस्कर

आपको बता दें कि किर्लोस्कर की एक ही बेटी है और उनका नाम है मानसी किर्लोस्कर, जिनकी उम्र 32 साल है, उनके बारे में ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने पापा के प्रिय बिजनेस को वो ही आगे लेकर जाएंगी, हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Kirloskar Systems Ltd की CEO हैं मानसी

Kirloskar Systems Ltd की CEO हैं मानसी

गौरतलब है कि मानसी मौजूदा दौर में Kirloskar Systems Ltd की CEO हैं। उनके अंदर काम करने का एक जूनून है, ये बात उनके पापा भी मानते थे। मालूम हो कि किर्लोस्कर के इस यंग ब्लड को साल 2018 में संयुक्त राष्ट्र ने Emerging Business Leader के तौर पर चुना था। बिजनेस की दुनिया के अलवा मानसी को पेटिंग्स का भी शौक हैं। उनकी पहली प्रदर्शनी 13 साल की उम्र में बेंगलुरु में लगी थी, जिसमें महान पेंटर एमएफ हुसैन शामिल हुए थे।

मिलिए पहली 'रसना गर्ल' मॉडल से, जो आज हैं मशहूर अभिनेत्री

 'कमजोर दिल वालों के लिए न तो डाइविंग और न ही बिजनेस'

'कमजोर दिल वालों के लिए न तो डाइविंग और न ही बिजनेस'

मानसी ट्रेंड Deep sea Diver हैं। उनका मानना है कि 'गोताखोरी और कॉर्पोरेट जीवन एक दूसरे में अर्थ ढूंढते हैं। कमजोर दिल वालों के लिए न तो डाइविंग और न ही बिजनेस है। "अंतर केवल इतना है कि गोता लगाते समय आप अपने लिए जिम्मेदार होते हैं। लेकिन जब आप एक कंपनी चलाते हैं, तो आप दूसरों के लिए जिम्मेदार होते हैं।'

 टाटा की बहू हैं मानसी किर्लोस्‍कर

टाटा की बहू हैं मानसी किर्लोस्‍कर

मानसी किर्लोस्‍कर नेविल नोएल टाटा से हुई है, जो कि रिटेल चेन ट्रेंट लिमिटेड से जुड़े हुए हैं। नेविल टाटा नोएल टाटा के सबसे छोटे बेटे हैं। नोएल उद्योगपति रतन टाटा के सौतेले भाई हैं और उनकी भी टाटा ग्रुप में हिस्‍सेदारी है, नोएल, नवल टाटा और उनकी दूसरी पत्‍नी सिमोन टाटा के बेटे हैं, इस लिहाज से मानसी किर्लोस्‍कर टाटा की बहू हैं।

रेवेन्यू और टर्नओवर 500 करोड़ रुपए का

रेवेन्यू और टर्नओवर 500 करोड़ रुपए का

फिलहाल अब सबकी नजर मानसी किर्लोस्‍कर पर लगी हुई है, देखते हैं कि वो बिजनेस के मामले में क्या कदम उठाती हैं? गौरतलब है कि किर्लोस्कर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का रेवेन्यू और टर्नओवर 500 करोड़ रुपए का है।

Bisleri: कौन हैं बिसलेरी की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान? क्या उनके कारण पापा रमेश बेच रहे हैं कंपनी?Bisleri: कौन हैं बिसलेरी की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान? क्या उनके कारण पापा रमेश बेच रहे हैं कंपनी?

Comments
English summary
Toyota Kirloskar Motor vice chairman Vikram S Kirloskar Passed Away due to a heart attack, He was 64.Will Mansi Kirloskar handle father's legacy, young blood has a lot of enthusiasm. Read Everything about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X