क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद जारी होगा 75 रुपये का सिक्का, जानिए खासियत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। आज ही वित्त मंत्रालय 75 रुपये का विशेष सिक्के जारी करेगा।

Google Oneindia News

Parliament

देश को नया संसद भवन मिल गया है, इसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है। ये भवन कई मायने में खास है। अब वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि वो संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये के सिक्के जारी करेगा।

मंत्रालय के मुताबिक सिक्के पर नए भवन की छवि के साथ 'संसद परिसर' का शिलालेख होगा। इसका व्यास 44 मिलीमीटर होगा, जबकि किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार में गोलाकार होगा। इस सिक्के को बनाने के लिए 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जस्ते का इस्तेमाल किया जाएगा।

सिक्के के आगे वाले भाग के केंद्र में अशोक स्तंभ का सिंह बना होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के की बाईं परिधि पर हिंदी में 'भारत' और अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखा होगा।

वहीं ऊपरी परिधि में हिंदी में 'संसद भवन' लिखा होगा और निचली परिधि में ये ही अंग्रेजी में लिखा होगा। मंत्रालय के मुताबिक सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची में लिखे दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा।

अप्रैल में जारी हुआ था विशेष सिक्का
इससे पहले भारत सरकार ने अप्रैल में 100 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया था। वो सिक्का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया था। उस सिक्के का भी व्यास 44 मिलीमीटर था, जबकि उस पर माइक्रोफोन बना था। उसके साथ उस पर ध्वनि तरंगों की डिजाइन थी।

एक रुपये की कीमत तुम क्या जानो...बड़े काम की चीज है ये एक रुपये का सिक्का, खरीद सकते हैं इतनी सारी जरूरी चीजेंएक रुपये की कीमत तुम क्या जानो...बड़े काम की चीज है ये एक रुपये का सिक्का, खरीद सकते हैं इतनी सारी जरूरी चीजें

विरोध के बीच होगा उद्घाटन
आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण हुआ है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे। उनका कहना है कि नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। अगर वो नहीं करतीं तो लोकसभा स्पीकर या फिर राज्यसभा स्पीकर करें। इसके विरोध में तमाम विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम के बॉयकॉट का ऐलान किया है।

Recommended Video

New Parliament Building | MP के इस Temple की तरह दिखती है नई संसद, क्या आपको पता है | वनइंडिया प्लस

Comments
English summary
special coin of 75 rupees on inauguration new Parliament House, know specialty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X