क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Samsung यूजर्स सावधान: फोन में आया वायरस, दूसरों को भेज रहा आपकी तस्वीरें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। सैमसंग मोबाइल फोन पर वायरस का अटैक हुआ है। ये वायरस आपकी जानकारी के बिना आपके फोन में रखी आपकी तस्वीरें दूसरों को भेज रहा है। कई यूजर्स ने इस बारे में कंपनी को शिकायत की है। लोगों की शिकायत के मुताबिक कंपनी का स्टॉक मेसेजिंग ऐप लोगों को निजी तस्वीरें उनके कॉन्टैक्ट में सेव किसी भी नंबर को भेज रहा है। आपकी जानकारी के बिना ही आपकी तस्वीरें निजी तस्वीरें दूसरों तक पहुंच रही हैं।

 सैमसंग मोबाइल में आया वायरस

सैमसंग मोबाइल में आया वायरस

सैमसंग मोबाइल में एक बग (वायरस) आ गया है, जो यूजर्स की निजी तस्वीरें दूसरों को भेज रहा है। कई यूजर्स ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। यूजर्स के मुताबिक Reddit और Samsung के ऑफिशियल फोरम पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके सैमसंग मोबाइल ने उसकी पूरी फोटो गैलरी उनके कॉन्टैक्स में सेव नंबर पर चली गई।

 सैमसंग ने मानी अपनी गलती

सैमसंग ने मानी अपनी गलती

इस मामले पर सैमसंग ने स्वीकार किया है कि सैमसंग के स्टॉक टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप में बग इंटर कर चुका है। सैमसंग ने फिलहाल प्रभावित यूजर्स से उनके कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करने के लिए कहा है। वहीं यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपने फोन में T-Mobile अपडेट किया। इस टी-मोबाइल में एडवांस्ड टेक्सटिंग फीचर, लाइक रीड रिसीट और इंडीकेटर जैसे फीचर हैं, लेकिन इसके बाद उनके फोन में नई समस्या आ गई और फोटो अपने आप दूसरों के चले गए। हालांकि T-Mobile ने साफ कर दिया है कि उनके एंड से कोई इश्यू नहीं है।

 सैमसंग की सफाई

सैमसंग की सफाई

वहीं सैमसंग ने कहा है किउनके पास इस बाग से निपटने के लिए कोई सॉफ्टवेयर नहीं है। कंपनी ने कहा कि उनकी टेक्निकल टीम इस पर काम कर रही है। वो इस बात की जांच कर रहे हैं क्या सच में समस्या सैमसंग मैसेज से हो रही है। कंपनी इस बात की जांच कर रही हैं। वहीं ये भी पता लगाया जा रहा है कि अभी कितने मोबाइल बग से प्रभावित हुए हैं। सैमसंग के जिन मॉडल में ये समस्या हो रही हैं उनमें Galaxy Note8, Galaxy8, Galaxy S8 प्लस समेत सैमसंग के कई मोबाइल शामिल हैं।

<strong>पढ़ें-अगर SBI में है अकाउंट और करते हैं ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर, तो जरूर पढ़ें ये खबर</strong>पढ़ें-अगर SBI में है अकाउंट और करते हैं ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर, तो जरूर पढ़ें ये खबर

Comments
English summary
According to numerous Redditors, a bug is causing Samsung Messages to randomly send pictures to contacts without leaving any sort of evidence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X